B.Sc और B.Sc Hons में क्या अंतर है? बीएससी ऑनर्स के सब्जेक्ट

B.Sc और B.Sc Hons में क्या अंतर है ?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की B.Sc और B.Sc Hons में क्या अंतर है ? बीएससी क्या होता है | और साथै ही हम आपको महत्वपूर्ण जानकारी भी देंगे जिससे आपके लगभग सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे | तो चलिए जानते है इसके बारे में और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर देना ताकि उनकी भी हेल्प हो जाए |

B.Sc और B.Sc Hons की फुल फॉर्म

  • बीएससी जनरल का फुल फॉर्म  – बैचलर ऑफ़ साइंस
  • बीएससी ऑनर्स का फुल फॉर्म  – बैचलर ऑफ़ साइंस ऑनर्स

B.Sc और B.Sc Hons पाठ्यक्रम की अवधि

B.Sc और B.Sc Hons में क्या अंतर है
B.Sc और B.Sc Hons में क्या अंतर है

 

सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए की कॉलेज में कौन कौन से सब्जेक्ट मौजूद है | उसके लिए आप कॉलेज जाए और पता करे या फिर इंटरनेट का सहारा ले और या फिर कैफ़े वाले से जाकर पूछे , वो आपको सब बाद बता देंगे |

  • बीएससी जनरल – 3 वर्ष तक आपको 4 विषय पढ़ाये जाएंगे | बीएससी जनरल आपको सिर्फ 3 वर्ष का देखने को मिलेगा हर देश में |
  • बीएससी ऑनर्स – 3 या 4 वर्ष तक आपको 1 विषय पढ़ाया जाएगा | अलग-अलग देशों में अलग-अलग कंप्लीशन टाइम के अनुसार निर्धारित होता है |

जैसे कि-

  • भारत
  • श्रीलंका
  • ऑस्ट्रेलिया
  • कनाडा
  • ब्रिटेन आदि

देशों में ऑनर 4 साल का होता है जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया कि यह 3 से 4 साल का होता है तो जिन देशों के नाम मैंने अभी बोले थे इन सभी देशों में यह 4 साल का होता है | और अगर बात करें इंग्लैंड और वेल्स की तो इन देशों में जो बीएससी ऑनर्स है यह केवल 3 साल का ही होता है इसे 3 साल में ही कंप्लीट करा दिया जाता है

बीएससी ऑनर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

  • भौतिकी
  • रसायनशास्त्र
  • गणित
  • वनस्पति विज्ञानं
  • जंतु-विज्ञानं

आदि

बीएससी की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ

B.Sc और B.Sc Hons में क्या अंतर है
B.Sc और B.Sc Hons में क्या अंतर है
  • बीएससी जनरल है यह हर कंट्री में 3 ईयर्स का होता है लेकिन बीएससी ऑनर्स अलग अलग कंट्री में अलग अलग इयर्स का होता है| 
  • आप किसी भी कंट्री में चले जाइए आपको बीएससी जनरल कोर्स करने को मिल जाएगा लेकिन जो बीएससी ऑनर्स है कुछ ऐसी कंट्रीज है वहां पर बीएससी ऑनर्स कोर्स नहीं कराया जाता है| 
  • कुछ ऐसे देश है जो बीएससी जनरल और बीएससी ऑनर्स को बिल्कुल ही अलग मानते हैं तो वह कौन-कौन से देश हैं जैसे कि केनेडा ऑस्ट्रेलिया भारत ब्रिटेन यह सभी देश बीएससी जनरल और बीएससी ऑनर्स को अलग-अलग मानते हैं जैसा कि हमारी कंट्री में भी बीएससी जनरल और बीएससी ऑनर्स को अलग-अलग माना जाता है लेकिन अगर बात करें इंग्लैंड की तो इंग्लैंड में बीएससी जनरल और बीएससी ऑनर्स को एक जैसा माना जाता है|
  • जो बीएससी ऑनर्स होता है उसमें बीएससी जनरल वालों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा सिलेबस होता है और हार्ड सिलेबस होता है लेकिन जो बीएससी जनरल होता है इसमें एक एवरेज सिलेबस होता है
  • बीएससी जनरल की जो डिग्री होती है इसकी एक नॉरमल वैल्यू होती है बाकी सभी डिग्रियों की तरह लेकिन जो बीएससी ऑनर्स है इसकी कुछ खास वैल्यू होती है इसके बाकी सारे डिग्रियों से थोड़ी सी ज्यादा वैल्यू होती है यह ज्यादा वैल्युएबल होती है बैचलर ऑफ साइंस ऑनर्स की डिग्री को बैचलर ऑफ साइंस जनरल की डिग्री से ज्यादा बेहतरीन माना जाता है| 
  • बीएससी जनरल है इसका कोर्स इजी होता है लेकिन जो बीएससी ऑनर्स है इसका कोर्स थोड़ा हार्ड होता है

बीएससी करने के बाद नौकरी कैसे मिलेगी ?

तो बीएससी जनरल करने के बाद आपको डायरेक्ट जॉब अपॉर्चुनिटी नहीं मिल सकती हैं बहुत ही कम मिलेंगी बिल्कुल नहीं मिलेंगे ऐसा नहीं कह रहे है | लेकिन बहुत ही कम मिलती है बेस्ट जॉब आपको नहीं मिल सकती है तो बीएससी जनरल करने के बाद आपको एमएससी करना बहुत ही जरूरी हो जाता है लेकिन अगर आप बीएससी ऑनर्स करते हैं तो इसमें आपको एक ही सब्जेक्ट बहुत ज्यादा गहराई में पढ़ाया जाता है आपको एक सब्जेक्ट के बारे में बहुत अच्छे से नॉलेज हो जाती है|

इसीलिए आपको इसमें जॉब अपॉर्चुनिटी अच्छी मिल जाती हैं डायरेक्ट बीएससी ऑनर्स करने के बाद , नौकरी पाने में बीएससी ऑनर्स की डिग्री बीएससी जनरल से ज्यादा फायदेमंद होती है तो अगर आपको बीएससी करने के बाद डायरेक्ट जॉब चाहिए इसके बाद आपको आगे पढ़ाई नहीं करनी है तो आप बीएससी ऑनर्स कर सकते हैं लेकिन अगर आपको बीएससी करने के बाद आगे भी पढ़ाई करनी है और वैसे ही छोटी मोटी जॉब करनी है तो आप बीएससी जनरल कर सकते अगर आप बीएससी ऑनर्स करते हैं तो इसमें आपको बेस्ट जॉब अपॉर्चुनिटी मिलेंगी | इसमें थोड़ा सा डिफरेंस मैं आपको अच्छे से एक्सप्लेन कर देती हूं अगर दो लोग हैं एक के पास बीएससी जनरल की डिग्री है और दूसरे के पास बीएससी ऑनर्स की डिग्री है और दोनों एक साथ जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो जो सबसे पहला यानी की पहला महत्व जो है वो बीएससी ऑनर्स वाले को दिया जाएगा |

पिछले आर्टिकल में हमने आपको बीएससी के बारे में बताया था तो उसको जरूर पढ़ लेना और इस आर्टिकल को भी , यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न तो कृपया कर अपना प्रश्न कमेंट बॉक्स में जाके पूछे हम रिप्लाई कर देंगे |

धन्यवाद |

Read also: बीएससी कोर्स क्या है ?

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap