ITI क्या है और कैसे की जाती है आईटीआई में ट्रेड लिस्ट के नाम

ITI क्या है और कैसे की जाती है ?

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की ITI क्या है और कैसे की जाती है ? आईटीआई में ट्रेड लिस्ट के नाम क्या क्या है ? यदि आप आठवीं क्लास के स्टूडेंट हैं या फिर आठवीं क्लास के ऊपर के स्टूडेंट है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े | आज हम बात करने वाले हैं आईटीआई के बारे में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के बारे में यह ऐसा कोर्स है जिसे आठवीं से लेकर के आगे तक के स्टूडेंट कर सकते हैं आसानी से इस कोर्स को करने के बाद आपको प्राइवेट और सरकारी नौकरी आसानी से मिल जाएगी |

इस आर्टिकल में हम जानेंगे आईटीआई के बारे-

  • आईटीआई क्या है इसे कैसे करते हैं
  • इसे करने के लिए हमारे पास फैशन की योग्यता क्या होनी चाहिए
  • इसे करने के बाद हमें जॉब फील्ड क्या मिलेगा
  • आईटीआई में कौन कौन से ट्रेड होते हैं
  • किस प्रकार से करना चाहिए
  • इसका एग्जाम किस तरीके से होता है

इन सभी चीजों के बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं |

आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है ?

सबसे पहले हम जानते हैं कि आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है तो आईटीआई का फुल फॉर्म होता है इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट इसे हिंदी में कहते हैं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई जो है वह पॉलिटेक्निक की तरह है जैसे कि पॉलिटेक्निक संस्थान है यहां पर आप किसी भी सब्जेक्ट पर डिप्लोमा प्राप्त करते हैं ठीक उसी तरीके से जो कि आई टी आई है इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट यहां पर भी आप किसी सब्जेक्ट डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं लेकिन जो आईटीआई है और जो पॉलिटेक्निक में बहुत बड़ा अंतर है

इन दोनों का एक ही मत समझ जाएगा इन दोनों में काफी ज्यादा अंतर है पॉलिटेक्निक के जितने भी डिप्लोमा होते हैं यानी कि सभी डिप्लोमा लगभग 3 साल में पूरे हो जाते हैं लेकिन जो आईटीआई है इसमें 6 महीने से लेकर के 2 साल तक के लिए डिप्लोमा होते हैं|

आईटीआई में सब्जेक्ट से डिप्लोमा कैसे करते है ?

तो अगर आप भी किसी भी विषय से यानी कि कोई भी सब्जेक्ट से डिप्लोमा पाना चाहते हैं तो आप आईटीआई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आप की शैक्षणिक योग्यता यानी कि आपको आठवीं पास होना जरूरी है अगर आप आठवीं पास है तो आप इसे कर सकते हैं अगर आप दसवीं पास है तो भी आप इसे कर सकते हैं और अगर आप 12वीं पास है तो भी आप इसे कर सकते हैं

आईटीआई करने के बाद हम सरकारी और प्राइवेट नौकरी आसानी से पा सकते हैं लेकिन अगर आप आईटीआई करने के बाद आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप आईटीआई करने के बाद पॉलिटेक्निक कर सकते हैं और अगर पॉलिटेक्निक करने के बाद आप चाहे तो ग्रेजुएशन की डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं

आईटीआई में ट्रेड लिस्ट के नाम दिखाइए 

आप सभी को मालूम होगा कि आईटीआई में अलग-अलग ट्रेड होते हैं और जो भी विद्यार्थी जो भी स्टूडेंट आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें किसी ना किसी एक ट्रेड से ही अपना डिप्लोमा प्राप्त करना होता है जैसे कि अगर आपका इंटरेस्ट इलेक्ट्रिकल में है तो आप इलेक्ट्रिकल से आईटीआई का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं लेकिन अगर आपका इंटरेस्ट मैकेनिकल , फिटर , कंप्यूटर आदि शाखाओं में है|

ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है
ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है

 

ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है
ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है

 

ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है
ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है

 

ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है
ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है

 

इन सभी शाखाओं से आईटीआई का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं पेश है आईटीआई ट्रेड की पूरी लिस्ट जिससे आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार यह चुन सकते हैं कि आपको आईटीआई डिप्लोमा किस ट्रेड पर करना चाहिए | एक बात आप ध्यान में जरूर रखिएगा कि सभी ट्रेड सभी आईटीआई संस्थानों में नहीं पाई जाती तो इसीलिए आप जहां पर भी एडमिशन लेने वाले हैं वहां पर सबसे पहले तो यह पता कर लीजिएगा कि उस आईटीआई में कौन कौन से ट्रेड मिलते हैं क्या पता आपके इंटरेस्ट का ट्रेड वहां पर ना मिले तो इसलिए एडमिशन से पहले आपको यह पता कर लेना बहुत जरूरी है

सबसे पहला आता है-

  • एडवांस इलेक्ट्रॉनिक, यह कलेक्ट्रेट है
  • एडवांस टूल एंड डाई मेकर
  • एडवांस वेल्डिंग
  • आर्किटेक्चरल ड्रॉट्समैनशिप
  • बेकर एंड कन्फेक्शनर
  • बुक बाइंडर
  • एडीसीएम
  • कारपेंटर
  • कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
  • कटिंग एंड सेविंग
  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर
  • ड्रॉट्समैन मैकेनिकल
  • ड्राइवर कम मैकेनिक लाइट मोटर, आदि 

यहां पर मैंने आपको 50 ट्रेड के नाम बता दिया इन 50 ट्रेड में से सिर्फ कुछ ही ट्रेन है जो आपको आईटीआई में देखने को मिलेगा लेकिन अगर आप सरकारी आईटीआई में जाते हैं तो आपको ज्यादा ट्रेन देखने को मिलेंगे और अगर प्राइवेट में जाते हैं तो आपको आईटीआई में 5 से 10 चोर ही मिल पाएंगे सभी ट्रेन का जो समय होता है करने का वह अलग अलग होता है जैसे कि अगर आप इलेक्ट्रिकल ट्रेड से डिप्लोमा करते हैं तो आपको 2 साल का डिप्लोमा मिलेगा और अगर आप फिटर ट्रेड से डिप्लोमा करेंगे तो आपको 1 साल का डिप्लोमा मिलेगा

इसी तरीके से सभी ट्रेड का अलग-अलग टाइम पीरियड है तो जहां तक पॉसिबल हो आप इलेक्ट्रिकल या फिर सिविल या फिर कंप्यूटर जैसी ट्रेड से डिप्लोमा करने की कोशिश करें ताकि आपको ज्यादा अच्छी नौकरी मिल सके तो इसके बाद अब आगे हम बात करते हैं आठवीं के बाद आईटीआई डिप्लोमा कोर्स|

आठवीं पास के लिए आईटीआई

यहां पर कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें यह मालूम नहीं होगा कि हम आठवीं के बाद भी आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं | तो आईटीआई डिप्लोमा कर लेने के बाद हमें किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब मिल सकती है या फिर हम चाहे तो सरकारी नौकरी भी पा सकते हैं अगर आपने सिर्फ आठवीं कक्षा पास की है और अगर आप आईटीआई करना चाहते हैं तो इन में से किसी एक ब्रांड से आईटीआई कर सकते हैं यहां पर मैं आपको लिस्ट दिखाने वाली हूं अभी और उसके बाद आप प्राइवेट या फिर सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भर सकते हैं|

तो आपके सामने यह लिस्ट दी गई है-

  • वायरमैन
  • पैटर्न मेकर
  • मैकेनिक
  • एग्रीकल्चर
  • वेल्डर
  • गैस एंड इलेक्ट्रिक
  • पावर एंड हीट ट्रेटर
  • कारपेंटर
  • प्लंबर
  • मैकेनिक ट्रैक्टर
  • प्लास्टिक प्रिंटिंग
  • ऑपरेटर कटिंग एंड स्विंग
  • बुक बाइंडर
  • एंब्रायडरी एंड नीडल वर्क

अगर आपने अभी तक सिर्फ आठवीं क्लास ही पास की है तो आपके लिए यह गिने-चुने ऑप्शन है इनमें से आप किसी से भी आईटीआई कर सकते हैं पहले मैंने आपको 50 ट्रेड बताये है उन 50 में से अगर आप चाहे कि हम कोई सा भी चले तो आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि अभी आप सिर्फ आठवीं पास है तो आपके लिए सिर्फ इतने ही ऑप्शन है|

इनमें से कोई एक चुन करके उनसे आईटीआई कर सकते हैं और उसे करने के बाद किसी भी सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भर सकते हैं और चाहे तो आप प्राइवेट नौकरी भी कर सकते हैं

दसवीं पास के लिए आईटीआई: आईटीआई में ट्रेड लिस्ट के नाम

ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है
ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है

 

ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है
ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है

 

ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है
ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है

 

इसके बाद अगर हम बात करें कि हम दसवीं पास है और फिर आईटीआई डिप्लोमा करना चाहते हैं तो हमें आईटीआई का डिप्लोमा का कौन सा कोर्स करना चाहिए |

तो आठवीं कक्षा के लिए जो भी कोर्ट मैंने अभी आपको बताए हैं वह सारे कोर्स अगर आप दसवीं पास के स्टूडेंट हैं तो आप कर सकते हैं लेकिन उसके अलावा भी यहां पर कुछ कोर्स के लिस्ट में आपको दिखाऊंगी उनमें से भी आप चाहे तो अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोई सा भी कोर्स कर सकते हैं |

तो चलिए जानते हैं दसवीं पास स्टूडेंट के लिए और कौन-कौन से आईटीआई डिप्लोमा कोर्स अवेलेबल है तो यहां पर जो सबसे पहला कोर्स है यह दिया गया है –

  • ब्लीचिंग एंड डाइन कैलिको
  • प्रिंट
  • कमर्शियल आर्ट
  • डीजल मैकेनिक
  • ड्रॉट्समैन सिविल
  • ड्रॉट्समैन मैकेनिकल
  • ड्रेस मेकिंग
  • इलेक्ट्रीशियन
  • फिटर
  • फाऊंडरीमैन
  • फ्रूट एंड वेजिटेबल
  • प्रोसेसिंग
  • हेयर एंड स्किन केयर
  • एंड कंपोजिटर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आदि

बारवीं पास के लिए आईटीआई: आईटीआई में ट्रेड लिस्ट के नाम

ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है
ITI-क्या-है-और-कैसे-की-जाती-है

तो इसके बाद बात करते हैं कि 12वीं पास स्टूडेंट के लिए कौन-कौन से आईटीआई डिप्लोमा कोर्स अवेलेबल है तो अगर आप 12वीं पास के स्टूडेंट हैं तो आप आठवीं के लिए दिए गए जितने भी आईटीआई डिप्लोमा कोर्स है उन सभी को भी कर सकते हैं और जो दसवीं पास स्टूडेंट के लिए आईटीआई डिप्लोमा कोर्स किए गए थे आप उन सभी को भी कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी आपके पास और भी कई कोर्स है| जिन्हें आप चुन सकते हैं आपके सामने

दो ऑप्शन होंगे एक यह है कि अगर आपने 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ लिया था यानी कि आपके पास पीसीएम था तो आप पॉलिटेक्निक में सीधे दूसरे साल में दाखिला पा सकते हैं और 2 साल में ही आप अपना डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं और आपके पास जो दूसरा रास्ता है यह रास्ता दिया गया है कि आप आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं और 10वीं पास के लिए जो भी ट्रेड बताए गए हैं उनमें से कोई सा भी कर सकते हैं इसके अलावा और भी कुछ ट्रेड के नाम यहां पर दिए गए हैं

इनमें से भी आपको ऐसा चुन सकते हैं| जैसे कि यहां पर दिया गया है कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट जिसे शार्ट में कहते हैं कोपा ( COPA ) स्टेनोग्राफी इंग्लिश या फिर स्टेनोग्राफी हिंदी तो यह सारे ऑप्शन 12वीं क्लास के स्टूडेंट के लिए अवेलेबल हैं|

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको यह पोस्ट पसन्द आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे और उनका मार्ग दर्शन करने में मदद करे |

Read also: B.Sc और B.Sc Hons में क्या अंतर है ?

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap