Amazon Seller Kaise Bane अमेज़न सेलर कैसे बने?

Amazon Seller Kaise Bane अमेज़न सेलर कैसे बने?

आज के इस आर्टिकल में, हम आपको बताने जा रहा है | की आप Amazon Seller Kaise Bane अमेज़न सेलर कैसे बने? साथ ही अमेज़न सेलर से जुडी बहुत सी महत्वपूर्ण बाते हम आपके साथ साझा करेंगे | भारत में बहुत सी सेलर वेबसाइट है जैसे कि अमेज़न और फ्लिपकार्ट, यह सभी वेबसाइट क्या करती हैं कि दुकान से प्रोडक्ट लेती हैं और आप तक डिलीवर कर देती हैं और यह बीच में अपना कमीशन भी लेते हैं लेकिन इनकी एक स्कीम और है कि आप भी इनके दुकानदार बन सकते हैं यानी कि आप इनको सामान देख सकते हैं और यह आपका प्रोडक्ट ग्राहक तक पहुंचा देंगे बस थोड़ा सा कमीशन लेंगे | तो चलिए जानते हैं कि प्रोडक्ट अमेज़न सेलर कैसे बनते हैं और हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए |

अमेज़न सेलर प्रोडक्ट की कैटेगरी

सबसे पहले आप यह तय करें कि आप कौन सी कैटेगरी के प्रोडक्ट ग्राहक तक पहुंचाना चाह रहे हैं आप कोई सा भी प्रोडक्ट ठाट सकते हैं जैसे कि फैशन क्लॉथिंग बेबी प्रोडक्ट्स या कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान या कोई गेमिंग प्रोडक्ट आदि | आप चाहे तो लोकल मार्केट से सामान खरीद कर अमेज़न पर बेच सकते हैं बहुत से लोग क्या करते हैं कि चाइना से सस्ता सामान मंगा लेते हैं और अपना स्टॉक बना कर रख लेते हैं और फिर ऐमेज़ॉन को बेच देते हैं |

अमेज़न सेलर के लिए रजिस्ट्रेशन

अमेज़न सेलर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जैसे कि –

  • पैन कार्ड
  • जीएसटी नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • ईमेल आईडी
  • फोन नंबर आदि

अमेज़न सेलर के लिए जीएसटी नंबर

अगर आपके पास जीएसटी नंबर नहीं है और आप एक कारोबारी हैं तो आप जल्दी से जीएसटी नंबर ले लीजिए जीएसटी नंबर लेना बहुत ही आसान है आपको ऑनलाइन आवेदन करना है और 1 हफ्ते के अंदर आपके घर तक जीएसटी नंबर पहुंच जाएगा और इसका चार्ज भी ना के बराबर है बस चार्ज जो है वह दुकान वाले लेगा जो आपका फॉर्म भरेगा और एक बात और बता दूं अगर आप किताबों का व्यापार कर रहे हैं तो आपको जीएसटी नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी ऐसा हो सकता है क्या आपको जीएसटी नंबर ना देना पड़े लेकिन फिर भी आप ले लीजिए क्या पता भविष्य में काम आ जाए |

अमेज़न सेलर के लिए क्या-क्या जरूरी होता है?

Amazon-Seller-Kaise-Bane
Amazon-Seller-Kaise-Bane

अमेज़न सेलर बनने के बाद आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता पड़ेगी |

  • आपके पास एक लेजरजेट एचपी का प्रिंटर होना चाहिए या किसी भी कंपनी का प्रिंटर हो तो काम चल जाएगा लेकिन मेरी मां ने तो आप एचपी का लेजरजेट प्रिंटर ले जो कि 17000 का है |
  • आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है उसके बिना काम नहीं चलेगा लैपटॉप आ जाएगा आपका 45000 के आसपास और कंप्यूटर बन जाएगा आपका 40000 के आसपास आप चाहे तो सेकंड हैंड भी ले सकते हैं नया ले लेते हैं तो और भी अच्छा है |
  • आपको कुछ पैकिंग का मेटेरियल भी खरीदना पड़ेगा जिसमें आप पैक करके ग्राहक तक अपना सामान भेजेंगे और फिर कंपनी का वर्कर आपके पास आएगा उस प्रोडक्ट को ले जाएगा और वहां तक पहुंचा देगा यह सारी दिक्कत परेशानी ऐमेज़ॉन की है कि वह कैसे पहुंचाता है | 
  • आपको कुछ पॉलीबैग खरीदने होंगे टेप खरीदनी होगी जिन पर लोगों होगा अमेज़न का वह आप अमेज़न की वेबसाइट चाहिए खरीद सकते हैं आपके पास तो पैकिंग के दूसरे भी मटेरियल होने चाहिए जैसे कि
  • डिब्बे जिस भी तरीके का प्रोडक्ट है उस तरीके के डिब्बे आपके पास होने चाहिए ताकि वह सुरक्षित वहां तक पहुंच जाए जहां तक आप पहुंचाना चाहते हैं ग्राहक तक वह भी बिना टूटे
  • कुछ बबल वाली पिन्नी भी लेनी होगी | 

अमेज़न सेलर का प्रोडक्ट रिटर्न

इतनी मेहनत करने के बाद भी अगर आप का प्रोडक्ट लौट आता है तो आप उसका आप उसकी वजह पता करें और उसमें सुधार करें ज्यादातर लोग क्या करते हैं कि वह प्रोडक्ट मंगा लेते हैं और इस्तेमाल करके वापस भेज देते हैं एक बात और बता दो कि आपने जो रुपए दिए थे अमेज़न को अपना प्रोडक्ट ग्राहक तक पहुंचाने के लिए तो वह रुपए अमेज़न रिफंड नहीं करता है आपको यानी कि एक बार प्रोडक्ट पहुंचा दी और उसके रुपए ले लिए तो वह ऊपर आपको नहीं लौटाएगा, आप तक प्रोडक्ट पहुंच जाएगा वापस लेकिन शिपिंग चार्ज नहीं पहुंचेगा और आप यकीन मानिए बहुत ज्यादा प्रोडक्ट रिटर्न हो जाते हैं तो अच्छा यही होगा कि आप क्वालिटी के प्रोडक्ट दें जिससे ग्राहक खुश हो जाए |

अमेज़न सेलर के लिए इन्वेस्टमेंट और कमाई

मान लीजिए आपने अमेज़न सेलर बनने के बाद खर्चा किया है आपने खरीदा है प्रिंटर लैपटॉप और कुछ जरूरी चीजें जैसे कि प्रोडक्ट पैक करने की टेप और पॉलिथीन आदि | आपने लगभग ₹100000 खर्च कर दिया होगा और वह भी तब जब आप यह बिजनेस करते शुरू कर रहे हैं अगर आप बाहर रेंट पर दुकान लेते हैं तो यह रुपया बढ़कर डेढ़ लाख तक जा सकता है और शुरुआत में मुझे नहीं लगता कि कोई सेल आती है |  जैसे-जैसे समय बीतेगा वैसे वैसे आप अमेज़न की नजरों में अच्छे सेलर बन जाएंगे लिखाता है ना वहां पर एक जगह की बेस्ट सेलर और इनके बेस्ट प्रोडक्ट यह है तो वैसे ही सहारा बन जाएंगे और आपकी महीने की तनख्वाह धीरे-धीरे बढ़ जाएगी |

अमेज़न सेलर का अकाउंट कैसे खोलें?

सबसे पहले आप ऐमेज़ॉन की वेबसाइट पर जाएं आप गूगल पर टाइप करें अमेज़न और पहले लिंक ओपन करें और फिर पहले पेज के सबसे नीचे जाएं वहां पर लिखा होगा रीसेलर अमेज़न उस पर क्लिक करें और जो फॉर्म आपको मिला है उसे भर दे बाकी जानकारी के लिए आप यूट्यूब चैनल ओपन करें और वह आपको एक-एक करके सारी जानकारी आप को दे देंगे |

लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि फॉर्म भरने से पहले आपके पास डाक्यूमेंट्स होने बहुत जरूरी है आप अपना जीएसटी नंबर पैन कार्ड ईमेल आईडी फोन नंबर आधार कार्ड सब कुछ तैयार रखें और वह नंबर भी तैयार रखें जिस पर आप का ओटीपी आता है जैसे कि आप आधार कार्ड पैन कार्ड अपना टाइप करेंगे तो ओटीपी आता है तो अगर आपको वह नंबर बंद हो गया तो उसे भी आप चालू करवा ले या फिर आपका वह नंबर खो गया है तो उसको रिप्लेस करवा दे\

आशा है आप को इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको यह पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्त के साथ साझा करें धन्यवाद |

Read more: हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है? Health Insurance Kya Hota Hai

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap