Linkedin Se Job Kaise Paye (लिंकेडीन नौकरी)

Linkedin Se Job Kaise Paye

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूँ की आप Linkedin की मदद से नौकरी कैसे पा सकते है | Linkedin Se Job Kaise Paye, Linkedin se paise kaise kamaye, Linkedin से पैसे कैसे कमा सकते है | और एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं | जिसकी मदद से आप किसी भी टारगेट कंपनी में अपना ड्रीम जॉब बहुत जल्दी पा सकते हो | तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से |

Linkedin के द्वारा सिफारिश

तो किसी भी कंपनी में अपना ड्रीम जॉब जल्दी पाने के लिए तो सबसे अच्छा व कामयाब तरीका है वह है | Linkedin के द्वारा सिफारिश करना | दोस्तों ज्यादातर HR ( Human Resources ) अपने पुराने ट्रस्टेड एम्पलॉइस के रेफरेंस पर नए कैंडिडेट का जॉब एप्लीकेशन बहुत जल्दी एक्सेप्ट कर लेते हैं जिस कंपनी में आप जॉब पाना चाहते हो अगर उस कंपनी का पुराना एम्पलाई HR से आपके लिए बात कर ले तो बस आपका काम बहुत जल्दी बन जाएगा | अगर जो मैं तरीका बताने वाला हूं उसको सही से फॉलो करते हो तो आप Linkedin के सहारे किसी भी कंपनी के किसी भी कर्मचारी से जॉब के लिए रेफरेंस पा सकते हो | 

Linkedin पर एक अच्छा प्रोफाइल

यह तरीका तभी काम करेगा जब Linkedin पर आपका एक अच्छा प्रोफाइल बना होगा अगर आप एक जॉब ढून्ढ रहे हो और अभी तक आपने Linkedin पर अपना प्रोफाइल नहीं बनाया है तो भाई कर क्या रहे हो आप आज के इस हाइली कॉम्पिटेटिव मार्केट में अपना Linkedin प्रोफाइल होना ही चाहिए |

Linkedin का उदहारण

Linkedin की अहमियत आप इस उदहारण के साथ अच्छे से समझ सकते हो | दुनिया का 41% करोड़पति लोग ( मिलियनेयर ) Linkedin का इस्तेमाल करते है | जबकि ट्विटर को सिर्फ 10% ही क्युकी अमीर लोग ट्वीट करने से अच्छा कुछ काम करना जरूरी समझते है| एक प्रोफेशनल वेल रिटन लिंकडइन प्रोफाइल आपका ऑनलाइन पर्सनल ब्रांड बनाती है Linkedin पर आप अपने

  • टीचर
  • प्रोफेसर
  • सीनियर्स
  • पुराने कंपनीज के बॉस
  • कॉलेज फ्रेंड

आदि से अपने फील्ड के नए नए लोगों से कनेक्ट कर कर जो प्रोफेशनल नेटवर्क बनाते हो यह नेटवर्क आने वाले समय में आपका नेटवर्थ होने वाला है यह फेसबुक इंस्टाग्राम टंबलर नहीं है आपका Linkedin प्रोफाइल एक ऐसा पर्चा है एक ऐसा ऑनलाइन रिज्यूमे है तो आपको लाइफ टाइम एक से बढ़कर एक मौके देने वाला है |

एक अच्छा Linkedin  प्रोफाइल बनाते कैसे हैं?

तो सबसे पहले लेकिन पर एक अच्छा प्रोफाइल बना लो और एक अच्छा Linkedin प्रोफाइल बनाते कैसे हैं | आइये वो में आपको शार्ट में बात देता हूँ |

  • सबसे पहले आप वेबसाइट पर जाओ ( Linkedin.COM )
  • फिर आप SIGN UP पर क्लिक करो और उस फॉर्म को अच्छे से भर दो, सब कुछ वही लिखा हुआ है |
  • यदि आपको फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है तो आप यूट्यूब पर कोई सी भी वीडियो देख कर Linkedin का फॉर्म भर सकते हो |
  • फिर आपको उस वेबसाइट पे जॉब ढूंढ़नी है | और अपना प्रोफाइल उनको ईमेल द्वारा भेजना है | ईमेल आपको ऑफिसियल वेबसाइट के पेज से ही मिल जाएगा |
  • कुछ दिन बाद आपको ईमेल या कॉल आएगी इंटरव्यू के लिए तो आप इंटरव्यू के लिए तैयार रहना | और फिर आपका सिलेक्शन हुआ या नहीं ये आपको जल्दी बता दिया जाएगा |

Linkedin प्रोफाइल बनाने के बाद कंपनी से कांटेक्ट कैसे करे?

सबसे पहल आप गूगल पे सर्च करो और एक लिस्ट बनाओ कि आपके फील्ड से रिलेटेड टॉप 50 कंपनी कौन सी है अब इस लिस्ट में से जिस भी कंपनी में आप रेफरेंस के थ्रू जॉब पाना चाहते हो तो सबसे पहले उस कंपनी के वेबसाइट पर जाओ और उसके करियर पेज को विजिट करो देखो कि अभी कौन-कौन से रोल पर जॉब ओपनिंग चल रही है अगर एक कंपनी में आपके लायक कोई ओपनिंग नहीं है तो आप दूसरी कंपनी को ट्राई करो जो भी जॉब ओपनिंग चल रही है उसके डिस्क्रिप्शन को ध्यान से पढ़ो

मैं यह मान कर चल रहा हूं कि आपके लायक कोई जॉब ओपनिंग मिल गई है और आप उस जॉब के लिए एलिजिबल भी हो तो सबसे पहले अगर उस करियर पेज के उस जॉब ओपनिंग पर डायरेक्ट अप्लाई करने का ऑप्शन है वहां से आप अप्लाई कर दो और अपना रिज्यूमे सबमिट कर दो |

Linkedin-Se-Job-Kaise-Paye
Linkedin-Se-Job-Kaise-Paye

उदहारण: मुझे वेब डेवलपर की नौकरी चाहिए

अब आपको Linkedin पर आना है और उसमें सर्च करना सीनियर वेब डेवलपर और आगे कंपनी का नाम  जैसे ही आप सर्च करोगे वैसे ही आपके सामने आज के समय में उस कंपनी में जितने भी वेब डेवलपर काम कर रहे हैं उनकी प्रोफाइल आ जाएगी ऑफिस कनेक्ट के बटन पर क्लिक करके उनसे कनेक्ट हो जाओ | अगर आपने अपना लिंकडइन प्रोफाइल अच्छा बनाया हुआ है तो 90% चांस है कि आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेंगे और आप से कनेक्ट हो जाएंगे | Linkedin पर एक बार जब आप कनेक्ट हो जाते हो तो आप मैसेज करके उनसे बात कर सकते हो अपना डाटा शेयर कर सकते हो

अब आप लोग सोच रहे होंगे कि भाई वेब डेवलपर से ही क्यों कनेक्ट करे | एचआर, मैनेजर से भी तो कनेक्ट हो सकते हैं और रिक्वेस्ट कर सकते हैं तो आप कर सकते हो लेकिन रेफरेंस रिक्वेस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो अपनी फील्ड का ही एम्प्लॉय से बात करना बेहतर रहेगा |

आप एक वेब डेवलपरहो तो उस कंपनी का वेब डेवलपर ही सबसे बेस्ट आदमी होगा जो ओपनिंग के लिए आपका CV ( क्वालिफिकेशन ) देख कर आप को सबसे अच्छे से जज कर सकता है अगर वह बंदा आपके लिए HR से बात कर ले तो आपका पक्का काम बन जाएगा एक बात का ध्यान देना लोग बिजी होते हैं उनके टाइम कि आपको रिस्पेक्ट करनी चाहिए हो सकता है आपके मैसेज को इग्नोर कर दें लेकिन धैर्य रखे |  यह भी हो सकता है कि आपका मैसेज पढ़ लिया गया हो और बाद में अच्छे से रिप्लाई करने का प्लान हो आपको यह भी देखना है कि एम्प्लॉय Linkedin पर एक्टिव रहता है कि नहीं अगर एक्टिव रहता है तो ज्यादा चांस है कि आपको रिप्लाई कर दे |

किसी कंपनी के एम्प्लॉय से अपनी जॉब के लिए कैसे बात करे?

आपका भेजा हुआ मैसेज कोई कंपनी का एम्प्लॉय पढ़ लेता है या एम्प्लॉय आपसे कनेक्ट हो जाए तो भाई मैसेज में क्या लिखें हमें तो वह जानता भी नहीं है| देखो सबको पता है कि लोग Linkedin क्यों यूज़ करते हैं क्योंकि वह कोई ना कोई नौकरी ढूंढ रहे होते हैं या कोई मौका इसीलिए तो लोग नेटवर्क बनाते हैं  अब रिफरेंस के लिए लिखते समय आपको इन बातों का ध्यान देना है

  • आपको शॉर्ट में केवल टू द पॉइंट लिखना है इसका मतलब यह भी नहीं कि आप डायरेक्ट लिख दो ( can you refer me ) ऐसा नहीं करना है| 
  • कुछ लोग केवल हाय लिख कर छोड़ देते हैं और वह करते हैं कि भाई साहब जब रिप्लाई करेंगे तो बात करना स्टार्ट करेंगे आपको यह भी नहीं करना है
  • आपको अपना पूरा एजेंडा कम से कम लाइन में लिखना है अगर आप दो से चार लाइंस में लिखते हो तो एकदम बेस्ट रहेगा स्पेलिंग मिस्टेक तो आप भूल से मत करना क्योंकि एक काफी अनप्रोफेशनल दिखता है
  • अपने मैसेज को इनफॉर्मेटिव रखिए
  • जॉब आईडी
  • जॉब ओपनिंग के पेज को भी शार्ट में मेंशन कर सकते हो

जॉब के लिए कंपनी में कैसे बातें करूं?

अब आपको सोचना है कि मैं इसे क्या और कैसे बातें करूं ताकि वह मेरी रिक्वेस्ट की केयर करें आप उसे टेक्निकल बातें कर सकते हो अपने प्रोजेक्ट वेबसाइट के बारे में बता सकते हो आप देख रहे होंगे आजकल लेकिन पर भी लोग फैन फॉलोइंग अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए खूब फोटोज वीडियोस कोड शेयर कर रहे हैं आप उनके Linkedin पोस्ट पर अच्छे कमेंट करके उन्हें अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हो और उनके साथ हल्दी कनेक्शन बना सकते हो

दोस्तों Linkedin पर साइलेंट नहीं बनना है या पर आपको थोड़ा सा एक्टिव और इंगेज रहना है आप अपने फील्ड के कई कामयाब लोगों से कनेक्ट हो सकते हो जिस कंपनी में आप नौकरी पाना चाहते हो उनके एचआर, मैनेजर या एंप्लॉय से कनेक्ट होकर उनके पोस्ट पर लाइक कमेंट अप्रिशिएट करके अपना कोई अच्छा ब्लॉग करियर अपडेट प्रोजेक्ट सर्टिफिकेशन वर्क सिंपल शेयर करके उनकी नजर में आ सकते हो

मतलब आपको अपने नेटवर्क में कोई ना कोई वैल्यू ऐड करनी होगी यह आपके करियर पर एक इन्वेस्टमेंट जैसा है क्योंकि यहां पर आप एक अपना प्रोफेशनल नेटवर्क बना रहे हो यह नेटवर्क आपको लाइफ टाइम तक काम आएगी यह इंस्टाग्राम और फेसबुक नहीं है कि यहां पर सिर्फ टाइमपास होगा यहां पर आप अपने फील्ड  के सक्सेसफुल लोगों के साथ हल्दी कनेक्शन बना रहे हो आप उनके नजर में रहोगे वह आप से बातें करेंगे और आपको जरूर रेफर करेंगे और जैसा कि आप जानते ही हो लोग बिजी होते हैं तो अगर आपको रिप्लाई नहीं मिलता है तो आप एक-दो दिन बाद फॉलो अप मैसेज भेज सकते हो तो अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हुए रोजाना तीन से चार जॉब्स देखते हो और जो बाते मैंने आपको बताई है उनको फॉलो करते हो | तो आपको बहुत जल्द नौकरी मिल सकती है |

Read also: पावर स्टीयरिंग क्या है? और पावर स्टीयरिंग कैसे काम करता है?

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap