IIT क्या है ? IIT कैसे करे ? IIT की फीस कितनी होती है ?

IIT क्या है ? IIT कैसे करे ? IIT की फीस कितनी होती है ?

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे  की IIT क्या है ? IIT कैसे करे ? आईआईटी का परीक्षा पैटर्न क्या है? आईआईटी करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और आईआईटी करने के लिए और क्या-क्या जरूरी बातें हमें मालूम होनी चाहिए| इन सभी प्रश्नों के उत्तर हम इस पोस्ट में जाने वाले हैं | तो चलिए जानते है इसके बारे में|

आईआईटी क्या है? IIT कैसे करे ?

IIT क्या है ?
IIT क्या है ?

 

आईआईटी का फुल फॉर्म है| इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हिंदी में इसे कहते हैं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान |  इसकी परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है और यह परीक्षा स्नातक के लिए होती है स्नातक का मतलब होता है ग्रेजुएट | यह परीक्षा ग्रेजुएट के लिए होती है और हर साल इस परीक्षा में लगभग 12 लाख  से 15 लाख लोग हिस्सा लेते हैं और इसमें से केवल 10 हज़ार का ही चयन हो पता है |  यह भारत की कठिन परीक्षा में से एक है लेकिन अगर तैयारी अच्छे से की जाए तो कुछ भी मुश्किल नहीं है

और देश में टोटल 23 आईआईटी कॉलेज हैं जिनके नाम में आपको आर्टिकल के एंड में जरूर बताऊंगी और यह जो आईआईटी कॉलेज है हमारे देश में जितने भी|  इन सभी आईआईटी कॉलेज में एडमिशन हमें तभी मिलता है जब हम एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई कर लेते हैं तो यहां से इंजीनियरिंग कर के बहुत से लोग करोड़ों का पैकेज पाते हैं आईआईटी कॉलेज द्वारा अच्छे-अच्छे इंजीनियर बनाए जाते हैं और वह देश विदेश में जाकर काफी अच्छा पैसा कमाते हैं  तो यह तो हो गया कि आईआईटी क्या है लेकिन इसके बाद अब हम बात करेंगे कि आईआईटी करने के लिए हमारे पास क्या योग्यता होनी चाहिए

IIT योग्यता

इसके लिए 10वीं 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में सिर्फ 50 % अंक प्राप्त करने वाले छात्र इस परीक्षा में जा सकते हैं अभी इसके लिए 12वीं में 75 % अंक लाना अनिवार्य है | यह समय समय पर बदलता रहता है अगर आपका 12वीं में 75% से कम मार्क्स है तो आप मैन्स का एग्जाम दे सकते हैं जी एडवांस एग्जाम नहीं दे सकते हैं और देश में सभी बोर्ड के मूल्यांकन के आधार पर किया जाता है अगर उम्र की बात की जाए तो जिन लोगों का जन्म 1/10/1996 या उसके बाद हुआ है वह लोग 2021 के एग्जाम में बैठे थे | और इसके लिए अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और विकलांग को छूट दिया जाता है|

IIT विषय

PCM IIT का प्रमुख सब्जेक्ट होता है | फिजिक्स , केमिस्ट्री , मैथ्स , इसमें फिजिक्स के क्वेश्चन पूछे जाते हैं केमिस्ट्री के क्वेश्चन पूछे जाते हैं और मैथ के भी क्वेश्चन पूछे जाते हैं तो आपको इन तीनों सब्जेक्ट में काफी अच्छा होना बहुत जरूरी है यह तीनों सब्जेक्ट आपको अच्छे से आना बहुत ज्यादा जरूरी है | इसके बाद अब हम बात करते हैं परीक्षा की तो अगर परीक्षा की बात की जाए तो परीक्षा में जो सब्जेक्ट होते हैं|

आईआईटी के मेन सब्जेक्ट होते हैं फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, ये सब आने बहुत जरूरी होते है|  क्योंकि इन तीनों सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाते हैं| और आपको बता दें कि 2013 से आईआईटी की प्रवेश परीक्षाएं दो भागों में संपन्न कराई जाती है | एक जेईई मेंस तथा दूसरा जेई एडवांस सबसे पहले अगर कोई विद्यार्थी आईआईटी में आवेदन करना चाहता है तो उसको सबसे पहले जी मैंस का पेपर देना होगा और अगर वह जी मेंस में क्वालीफाई हो जाता है तो उसके बाद उसको देना होगा जी एडवांस का एग्जाम| लगभग हर साल डेढ़ लाख विद्यार्थी एडवांस एग्जाम में बैठते हैं तो इस तरीके से यह हो गया परीक्षा के बाद |

IIT परीक्षा पैटर्न

इसके बाद अगर हम बात करते हैं परीक्षा पैटर्न की जो परीक्षा पैटर्न है इसमें दो तरह का पेपर होता है पहला पेपर होता है बीई या फिर बीटेक इसमें गणित रसायनिक विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान के क्वेश्चन पूछे जाते हैं यानी कि 30 क्वेश्चन मैथ के 30 क्वेश्चन केमिस्ट्री के 30 क्वेश्चन फिजिक्स के और हर एक क्वेश्चन 4 नंबर का होता है|

तीनों सब्जेक्ट को कर मिलाकर देखा जाए तो टोटल 90 क्वेश्चन होते हैं तो 90 क्वेश्चन के हिसाब से जो पेपर होता है उसका टोटल मार्क्स होता है 360 अंक का | तो यह तो हो गया पेपर फर्स्ट|

IIT पेपर सेकंड

अगर बात की जाए पेपर सेकंड की तो पेपर सेकंड होता है बीआर किया फिर भी प्लानिंग का इसमें गणित के यानी कि मैथ्स के 30 प्रश्न होते हैं जो कि 120 नंबर का होता है और एप्टीटुड टेस्ट के 50 क्वेश्चन होते हैं जो कि टोटल 200 अंक के होते हैं और जो ड्राइंग टेस्ट होता है इसके केवल दो ही प्रश्न होते हैं जो कि 70 अंक के होते हैं इसे करने के लिए आपको टोटल 3 घंटे का समय दिया जाता है तो यह है आईआईटी का परीक्षा पैटर्न

आईआईटी की फीस कितनी होती है?

भारत के सभी आईआईटी में बीटेक करने के लिए हर साल ₹90000 लगता है यह जनरल कैटेगरी वालों के लिए है 90000 लेकिन पिछले साल पहले केंद्रीय सरकार ने ट्यूशन फीस को ₹90000 से बढ़ाकर ₹200000 कर दिया है यह ₹200000 जनरल और ओबीसी दोनों के लिए हैं और इसके बाद बात की जाए sc-st की और पीडब्ल्यूडी यानी दिव्यांगों के लिए फीस पर उनके घर के आय के आधार पर छूट दी जाएगी लेकिन मेस और हॉस्टल की फीस उन्हें देना होगा | तो अब यह तो बात हो गई फीस की और फीस के बाद अब कुछ जरूरी बातें आईआईटी करने से पहले कुछ ऐसी जरूरी बातें हैं जो हमें मालूम होनी चाहिए तो आइए जरूरी बातों को|

IIT की जरूरी बात

IIT क्या है ?
IIT क्या है ?

 

सबसे पहली जरूरी बात यह है कि इसमें प्रयासों की जो सीमा होती है वह 3 तक होती है नागालैंड उड़ीसा तथा मध्यप्रदेश में कुछ अलग है अगर आपको आईआईटी का एग्जाम देना है तो आप इस के लेटेस्ट अपडेट को हमेशा देखते रहिएगा यह बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है आपके लिए

दूसरी सबसे जरूरी बात यह है कि साल 2019 से आईआईटी प्रवेश परीक्षा दो बार आयोजित किया गया है | एक बार जनवरी में एक बार अप्रैल में यानी कि आप को दो बार चांस मिलेंगे अगर आप जनवरी में नहीं दे पाते हैं तो आप अप्रैल में तो दे ही देंगे|

तीसरी सबसे जरूरी बात यह है कि पहले एग्जाम में बैठने की अधिकतम सीमा 3 तक थी मतलब तीन चांस मिलते थे |  लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि एक विद्यार्थी अधिकतम 6 बार इस परीक्षा में शामिल हो सकता है यानी कि पहले आपको केवल तीन चांस मिलते थे इस में बैठने के लिए लेकिन अब आपको इसमें 6 चांस मिल सकते हैं

IIT कोर्स की अवधि क्या है? 

अगर बात की जाए कि आईआईटी कितने ईयर का कोर्स है तो इंजीनियरिंग कोर्स 4 साल का होता है जो आईआईटी कोर्स है यह इंजीनियरिंग कोर्स है तो इसलिए इंजीनियरिंग कोर्स 4 साल का होता है

IIT कितने साल की पढ़ाई करती है?

इसके बारे में अब हम जानेंगे जो बीटेक है यानी कि बैचलर डिग्री है यह 4 साल की है और अगर बीटेक प्लस m-tech यह 5 साल की है और m-tech है यह 2 साल का है

कॉलेज लिस्ट

इसके बाद आता है कॉलेज लिस्ट यहां पर मैं आपको कुछ कॉलेज के नाम बताऊंगा|  भारत में जो टोटल 23 आईआईटी कॉलेज है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम मैं आपको यहां पर बता रहा हूँ |

भारत के जितने भी 23 आईआईटी कॉलेज है उनके नाम दिए गए हैं सबसे पहला है|

  1. आईआईटी खड़कपुर
  2. आईआईटी मुंबई
  3. आईआईटी मद्रास
  4. आईआईटी गुवाहाटी
  5. आईआईटी दिल्ली
  6. आईआईटी कानपुर
  7. आईआईटी रुड़की
  8. आईआईटी धारवाड़
  9. आईआईटी धनवाद
  10. आईआईटी हैदराबाद
  11. आईआईटी गांधी नगर
  12. आईआईटी जोधपुर
  13. आईआईटी तिरुपति
  14. आईआईटी पलक्कड़
  15. आईआईटी जम्मू
  16. आईआईटी गोवा
  17. आईआईटी रोपण
  18. आईआईटी मंडी
  19. आईआईटी इंदौर
  20. आईआईटी वाराणसी
  21. आईआईटी भिलाई
  22. आईआईटी भुवनेश्वर
  23. आईआईटी आईआईटी पटना

धन्यवाद |

read also: B.A कोर्स क्या होता है ? और B.A कैसे करे ?

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap