Fasal Bima Yojana Kya Hai फसल बीमा योजना क्या है? (PMFBY)

Fasal Bima Yojana Kya Hai फसल बीमा योजना क्या है?

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूं | कि Fasal Bima Yojana Kya Hai फसल बीमा योजना क्या है? फसल बीमा योजना क्या होता है | कितने प्रकार का होता है और इसका लाभ कैसे उठाया जाता है साथ ही मैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में भी आपको बताऊंगा कि वह योजना कैसे काम करती है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से |

जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारत कृषि प्रधान देश है देश के इकोनामिक कृषि पर ही ज्यादातर निर्भर है और यहां पर एक नारा भी लगाया जाता है जय जवान जय किसान का तो जवान और किसान दोनों ही बहुत जरूरी है इस देश के लिए ऐसे में अगर इनको सुविधा ना दी जाए तो देश की अर्थव्यवस्था डगमगा जाएगी तो इसलिए किसानों के लिए फसल बीमा योजना दी गई है कि अगर उनकी फसल को कुछ हो जाता है तो वह हताश ना हो बदले में उन्हें मुआवजा मिल जाए तो आइए जानते हैं कि फसल बीमा योजना काम कैसे करती है |

फसल बीमा योजना | Fasal Bima Yojana

मान लीजिए एक किसान है जिसने अपनी खेती के लिए लोन लिया है और फिर उस लोन से खेती करी है उसमें अनाज उगाया है गेहूं की फसल उगाई है और अचानक से मौसम बदल जाता है कुछ समय बाद ओलावृष्टि हो जाती है या फिर भारी बारिश पड़ जाती है जिससे उसकी फसल को बहुत ज्यादा नुकसान होता है यानी कि वह फसल नष्ट हो जाती है अब उस फसल को कहीं भी उपयोग में नहीं लिया जा सकता है बदले में और ज्यादा नुकसान होगा अगर उस फसल को काट दिया जाए, उसका पैसा और लगेगा | ऐसी परिस्तिथि में उस किसान के सामने बहुत सी परेशानियां आएंगे जैसे कि उसे लोन चुकाना है | घर का खर्च चलना है , स्कूल की फीस , शादी बिहा, आदि तो इस वजह से किसान भाई गलत कदम भी उठा लेते हैं |

मान लीजिए उसी के सामने यदि किसान बीमा योजना का लाभ लिया होता तो उसके सामने कोई भी परेशानी नहीं आती जैसे कि मान लीजिए किसान की फसल को नुकसान हुआ है तो उसका सारा खर्चा इंश्योरेंस कंपनी देगी क्योंकि किसान हर साल उसको रुपया देता है प्रीमियम देता है इस वजह से सारा भुगतान किसान को मिल जाता है आपको एक बात का ध्यान रखना है कि फसल बोने से पहले फसल बीमा करा ले न की फसल बोन के बाद |

फसल बीमा योजना का लाभ कब कब मिलता है?

Fasal-Bima-Yojana-Kya-Hai
Fasal-Bima-Yojana-Kya-Hai

फसल बीमा योजना का लाभ तभी मिल सकता है जब प्राकृतिक आपदा आई हो या किसी भी तरीके से फसल नष्ट हो गई हो जैसे कि –

  • मान लीजिए आप ने फसल बोई और फिर सूखा पड़ गया मानसून आया लेकिन बारिश नहीं हुई तो इस कंडीशन में आपको कंपनी भुगतान करेगी यानी कि आप को फसल बीमा का लाभ मिलेगा |
  • मान लीजिए आप ने फसल बॉय और फिर भारी बारिश के चलते ज्यादा पानी भर गया खेत में या फिर बाढ़ आ गई तो इस कंडीशन में भी आपको फसल बीमा का लाभ मिलेगा |

फसल बीमा किन-किन फसलों के लिए है?

निम्नलिखित फसलों पर आपको फसल बीमा का लाभ मिल सकता है एक बात और बता दूं कि जब भी आप फसल बीमा लेने जाए तो आप उनके एग्रीमेंट को अच्छे से पढ़ ले और एक बात हर कंपनी अलग-अलग फसल पर अलग-अलग प्रीमियम लेती है यानी कि पैसा लेती है तो आप पहले तुलना करें कि कौन सी प्रीमियम अच्छी है और आप घर बैठे ही यह सब पता कर सकते हैं बस आपको टोल फ्री नंबर मिलाना होगा वह आपको गूगल पर आराम से मिल जाएगा |

  • चावल की फसल
  • गेहूँ की फसल
  • बाजरा की फसल
  • तिलहन की फसल
  • दाल की फसल आदि

फसल बीमा के प्रकार

Fasal-Bima-Yojana-Kya-Hai
Fasal-Bima-Yojana-Kya-Hai

फसल बीमा के प्रकार निम्नलिखित हैं –

Multiple Parel Crop Insurance ( एकाधिक परेल फसल बीमा ): इस योजना के अंतर्गत आप की फसल को खराब मौसम के चलते हुए नुकसान की भरपाई की जाती है मौसम से संबंधित पहुंचे नुकसान है जैसे कि बाढ़ आ जाए सूखा पड़ जाए आदि |

Actual Production History ( वास्तविक उत्पादन इतिहास ): इस योजना के अंतर्गत अगर आप की फसल को कीड़ा लग जाता है या ओलावृष्टि हो जाती है या फिर हवा की वजह से फसल लेट जाती है या फिर कम उपज होती है तब आपको मुआवजा मिलता है इंश्योरेंस कंपनी द्वारा |

Crop Revenue Coverage ( फसल राजस्व कवरेज ) : इस योजना के अंतर्गत यदि आप की फसल की कीमत घट गई है या फिर पैदावार सही से नहीं हुई है और आपको नुकसान हो रहा है आप अपना मुनाफा नहीं निकल पा रहे हैं तब इंश्योरेंस कंपनी आपको भुगतान देगी |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है

Fasal-Bima-Yojana-Kya-Hai
Fasal-Bima-Yojana-Kya-Hai

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2016 में सरकार द्वारा पर आयोजित की गई फसल बीमा योजनाएं इसके अंतर्गत आपको सभी सुविधाएं मिलेंगी जो एक किसान को मिलनी चाहिए | आप इस फसल बीमा का लाभ एसबीआई के बैंक में जाकर या फिर एचडीएफसी के बैंक में जाकर ले सकते हैं आपको सिर्फ बैंक में जाना है और उनसे बात करनी है सिर्फ दो ही बैंक है एसबीआई और एचडीएफसी |  वह आपको एक एक बात समझा देंगे कि आपका कितना खर्चा आएगा आपको कितने रुपए साल के देने हैं और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे |

फसल बीमा योजना की कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपको पता होनी चाहिए

यदि आप की फसल प्राकृतिक आपदा से नष्ट हो गई है और आप में फसल बीमा योजना ले रखी है तब आपको 24 घंटे के अंदर बीमा कंपनी या स्थानीय कृषि विभाग को सूचित करना होगा ( Toll Free Number – टोल फ्री नंबर आपके इंश्योरेंस या बीमा के कागज पर लिखा होगा आप उस पर कॉल करें ) आपको बताना होगा कि मेरी फसल खराब हो चुकी है आप आकर देख लो और उनके अधिकारी आप की फसल को देखने आएंगे उनका निरीक्षण करेंगे और फिर आपको उचित मुआवजा दे दिया जाएगा |

बीमा की राशि आपको तभी मिलेगी जब आप उनको अपना खर्चा दिखाएंगे और अपने खर्चे की रसीद दिखाएंगे साथ ही वह अंदाजा लगाएंगे कि आपको इतने रुपए मिलेंगे |

फसल बीमा योजना का क्लेम कैसे करें?

यदि आपने फसल बीमा योजना लिया हुआ है और आप की फसल नष्ट हो जाती है तो सबसे पहले आप एक काम करेंगे आप 24 घंटे के अंदर इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करेंगे और उनको बताएंगे कि मेरी फसल नष्ट हो चुकी है आप किसी अधिकारी को पुष्टि के लिए भेज दीजिए जब अधिकारी आपके फसल का निरीक्षण करने के लिए आएगा तब वह अंदाज अलग आएगा कि आप की फसल के लिए कितना दाम देना उचित है वह अंदाजा लगाएगा कि आप की फसल कितने एकड़ में है या हेक्टेयर में है और कितनी फसल आपकी उपजी थी और मौसम कैसा था |

फसल बीमा योजना के दस्तावेज

अगर आप फसल बीमा के तहत क्लेम कर रहे हैं कि मुझे मुआवजा चाहिए तो आप अपने दस्तावेज तैयार रखें उन दस्तावेजों के नाम निम्नलिखित है | जो किसी भी वक्त काम आ सकते हैं जैसे कि –

  • खेत का रजिस्ट्रेशन पत्र जिसे आप पट्टा संख्या भी कहते हैं उनके कागज तैयार रखें |
  • क्लेम करने का फार्म तैयार रखें जो कि आपको इंटरनेट से मिल जाएगा या फिर आपको फसल बीमा कंपनी से भी मिल जाएगा |
  • अपना आधार कार्ड पैन कार्ड और वोटर आईडी भी तैयार रखें|
  • आप कुछ खेत के मालिक हैं उसके कागज भी तैयार रखें |
  • अपना बैंक अकाउंट का नंबर या फिर बैंक अकाउंट की पासबुक तैयार रखें |
  • खेत की बुवाई से पहले अगर आपने बीमा कराया है तो उसका एक कागज आपको बीमा कंपनी देती है जिसका नाम होता है बुवाई डिक्लेरेशन फॉर्म |
  • आप को कितनी राशि मिलेगी आपको प्ले मिलेगा या नहीं मिलेगा अगर मिलेगा तो आपको एक रसीद भी दी जाएगी जिसे आप को संभाल कर रखनी है|

फसल बीमा का पैसा कितने दिनों में मिलता है |

Fasal-Bima-Yojana-Kya-Hai
Fasal-Bima-Yojana-Kya-Hai

फसल बीमा का पैसा आपको लगभग 1 महीने से 2 महीने के अंदर मिल जाता है यह सब निर्भर करता है कि आपकी इंश्योरेंस कंपनी कितना समय ले रहे हैं | आपके कागज को जांचने में |

किस परिस्थिति में फसल बीमा कंपनी आपको क्लेम ( पैसा ) नहीं देगी?

  • मान लीजिए दो देशों के बीच युद्ध हो रहा है जैसे कि आपके देश में और दूसरे देश के बीच में और उस युद्ध से हुए नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी नहीं देगी चाहे आपके खेत पर बम गिर जाए या फिर किसी भी प्रकार से वह नष्ट हो जाए |
  • अगर आप की फसल को नुकसान हो जाता है और इसमें किसान की गलती होती है तब कंपनी आपको पैसा नहीं देगी |
  • यदि आप की फसल पर पंछी या जानवर हमला कर देते हैं | या उनसे आप की फसल को नुकसान हो जाता है तब इंश्योरेंस कंपनी भुगतान नहीं करेगी |
  • यदि सरकार ने आदेश दे दिया है | कि आप अपनी फसल को नष्ट कर दीजिए या जला दीजिए तब आपको कंपनी मुआवजा नहीं देगी |
  • किसी भी कारणवश परमाणु का रेडिएशन आप की फसल को नुकसान पहुंचा देता है | तब भी आपको कंपनी द्वारा पैसा नहीं दिया जाएगा |

फसल बीमा कंपनी

अगर आप फसल बीमा कराना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं कि कौन सी कंपनी में जाएं फसल बीमा के लिए तो मैंने कुछ ना दिए हैं | जिनसे आप फसल बीमा करा सकते हैं उन कंपनी के नाम निम्नलिखित हैं |

Read also: Car Insurance Kya Hota Hai कार इंश्योरेंस क्या होता है?

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap