Environmental Engineering Kaise Bane In Hindi

Environmental Engineering Kaise Bane In Hindi

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप एनवायरमेंटल इंजीनियर कैसे बन सकते हैं? Environmental Engineering Kaise Bane In Hindi, इस कोर्स को करने के बाद आप अपना करियर और अपना भविष्य कैसे उज्जवल कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं एनवायरमेंटल इंजीनियर के बारे में विस्तार से |

हम अपने आसपास की चीजों का ध्यान रखते हैं लेकिन इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने इन्वायरमेंट का ध्यान रखना भूल जाते हैं क्योंकि हम ऑफिस से बाहर नहीं निकल पाते हैं और ज्यादातर अपने काम में व्यस्त रहते हैं | अगर हम अपने आसपास का वातावरण ध्यान से देखें तो कुछ लोगों को यह वातावरण प्रदूषित लगेगा और कुछ लोगों को यह वातावरण ठीक-ठाक लगेगा, बहुत कम समय हमें मिलता है कि हम बाहर जाएं घूमने और इंजॉय करें लेकिन यह ज्यादातर सभी लोगों का सपना सपना ही रह जाता है क्योंकि वह अपने काम में व्यस्त रहते हैं तो अगर आप अपना करियर पर्यावरण के लिए बनाना चाहते हैं और अगर आप पर्यावरण प्रेमी है तो यह कोर्स आपके लिए बहुत ही बेहतरीन है |

न्यूज़पेपर में आर्टिकल पढ़कर और अपने विचार दूसरों तक पहुंचाना की पर्यावरण की सुरक्षा कैसे की जा सकती है उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कि आप फील्ड में उतरे और पर्यावरण के लिए कुछ करें और फिर अपना संदेश दूसरों तक दे तो ज्यादा अच्छा रहेगा और अगर आप वाकई में कुछ करना चाहते हैं | तो यह एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग कोर्स आपके लिए ही बना है जिससे आप पर्यावरण के पास रहेंगे और पर्यावरण के लिए कुछ कर सकेंगे |

बहुत कम लोग इस इन्वायरमेंट इंजीनियर कोर्स के बारे में जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं इनके बारे में कुछ निम्नलिखित बातें –

  • एनवायरमेंटल इंजीनियर का स्कोप क्या है?
  • इसके लिए एलिजिबिलिटी क्या है?
  • इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है?
  • टॉप कॉलेजेस कौन-कौन से हैं?
  • सैलरी क्या मिलेगी?
Environmental-Engineering-Kaise-Bane-In-Hindi
Environmental-Engineering-Kaise-Bane-In-Hindi

आज के समय में आप देख रहे होंगे कि पूरी दुनिया पर्यावरण के लिए कितनी चिंतित है और उनके लिए बहुत से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन वह प्रयास भी कम पड़ रहे हैं तो ऐसे में हम भी अपनी भूमिका निभा सकते हैं इस कोर्स को करके जिससे हमारा भविष्य बनेगा | एनवायरमेंट इंजीनियर की जरूरत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और इस फील्ड में बहुत सीक्रेट इन लोगों की जरूरत पड़ती है कंपनियां उन्हें हायर करती है और उनसे आईडिया , सलाह लेती है |

एनवायरमेंटल इंजीनियर के कुछ मोस्ट कॉमन डिसीप्लस है जो कि मैं आपको बताने जा रहा हूं

  • केमिकल कंपाउंड डिस्पोजल
  • पेट्रोलियम प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग
  • मिनिरल माइनिंग
  • बायोलॉजिकल अंडरस्टैंडिंग ऑफ द इको सिस्टम

एनवायरमेंटल इंजीनियर पहले सिविल इंजीनियरिंग का स्पेशलाइज फील्ड हुआ करता था और इसे सैनिटरी इंजीनियरिंग कहा जाता था और इसे बाद में ज्यादा एक्यूरेट नाम एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग किया गया इस एरिया में काम करने वाले इंजीनियर द्वारा मेंटल इंजीनियर कहलाए जाते हैं यह ऐसे प्रोफेशनल्स होते हैं जिनका काम रूलर और अर्बन एरियाज को हेल्दी बनाना होता है और इसके लिए वह अलग-अलग इन्वायरमेंट वेस्ट मैनेजमेंट के सिस्टम

  • डिजाइन
  • कंस्ट्रक्ट
  • मैनेज करते हैं

एनवायरमेंटल इंजीनियर निम्नलिखित बिंदुओं के स्पेशलिस्ट होते हैं

  • इकोलॉजी
  • बेसिक साइंस
  • इकोनॉमिक्स
  • रेडियोलॉजिकल साइंस
  • सोशल साइंस
  • इंजीनियरिंग
  • बायोलॉजी सोशल साइंस

केमिस्ट्री के कांसेप्ट का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरह की पर्यावरण समस्याओं का निवारण करते हैं जैसे किन –

  • वेस्ट डिस्पोजल
  • रीसाइक्लिंग
  • पब्लिक हेल्थ
  • एयर एंड वॉटर पॉल्यूशन

आदि के इकोनॉमिक्स सॉल्यूशन प्रदान करते हैं मतलब आप अगर इन्वायरमेंट इंजीनियर बन जाते हैं तो आप अपने पर्यावरण को साइंस की मदद से और अपने हुनर की मदद से पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते हैं|

अगर आप एनवायरमेंटल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप में निम्नलिखित खूबियां होनी जरूरी है जैसे कि –

  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • कॉन्प्लेक्स प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • कोऑर्डिनेशन स्किल

एनवायरमेंटल इंजीनियर बनने का क्राइटेरिया क्या है?

  • सबसे पहले आपको 12th क्लास फिजिक्स केमेस्ट्री मैथ के साथ पास करनी होगी वह भी किसी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से |
  • 12th पास करने के बाद आपको किसी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से ही आने के मान्यता प्राप्त संस्थान से एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग का कोर्स करना होगा या फिर केमिकल इंजीनियरिंग सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री मतलब B.E या B.TECH कंप्लीट करनी होगी |
  • ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 55 परसेंट नंबर होने जरूरी है ग्रेजुएशन करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं |
  • मास्टर डिग्री के साथ आपको इंडस्ट्रियल इंटर्नशिप जरूर करनी चाहिए और अगर आप चाहे तो इनवारा मेंटल इंजीनियरिंग में सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होगी

बी.टेक एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग कोर्स

आइए अब आपको बीटेक एनवायरमेंटल कोर्स के बारे में कुछ जरूरी जानकारी देते हैं |

बीटेक एनवायरमेंटल 4 साल का अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम है जो विद्यार्थियों को रिसोर्सेज की डीप नॉलेज देता है जिसमें पर्यावरण से संबंधित उच्च मुद्दे, रिसर्च और टेक्नोलॉजी भी शामिल होती है|

इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं में 60% अंकों से पास होना होता है वह भी फिजिक्स केमेस्ट्री मैथ के साथ इस कोर्स में विद्यार्थी बहुत से इंजीनियरिंग प्रिंसिपल की पढ़ाई करते हैं कि कैसे पर्यावरण को बेहतर किया जाए |और विभिन्न तरीके के प्रदूषण से कैसे बचा जाए इसमें बहुत सी तकनीक शामिल होती हैं जैसे

  • वायु प्रदूषण कंट्रोल
  • वेस्ट वाटर मैनेजमेंट
  • रीसाइक्लिंग
  • रेडिएशन प्रोटक्शन वेस्ट डिस्पोजल
  • इंडस्ट्रियल हाइजीन

एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी के लिए इस्तेमाल की जाती है | बहुत से ऐसे कॉलेज है जो पहले एंट्रेंस टेस्ट लेते हैं और फिर एडमिशन देते हैं उन एंट्रेंस टेस्ट के नाम मैं आपको बताने जा रहा हूं –

  • AIEEE
  • JEE
  • WB-JEE
  • BITS

अब मैं आपको कुछ कॉलेजों के नाम बताने जा रहा हूं जो कि बहुत ही प्रमुख है और आप उनसे यू आर मेंटल इंजीनियरिंग कर सकते हैं

  1. आईटीआई खड़कपुर
  2. श्री जयचामाराजेंद्र कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग
  3. एसआरएम यूनिवर्सिटी
  4. चौधरी बीपी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज
  5. बी पी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज
  6. एलडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
  7. दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग
  8. कोल्हापुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग
  9. हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
Environmental-Engineering-Kaise-Bane-In-Hindi
Environmental-Engineering-Kaise-Bane-In-Hindi

एनवायरमेंटल इंजीनियर फीस

चलिए अब मैं आपको इनकी फीस के बारे में बता देता हूं कि पर सेमेस्टर कितनी फीस लगती है | इस कोर्स को करने के लिए आपको हर सेमेस्टर ₹30000 से ₹80000 देने पड़ सकते हैं यह सब डिपेंड करता है कॉलेज के ऊपर कि वह आपसे कितना चार्ज लेते हैं |

बीटेक करने के बाद आप एमटेक एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं जो कि 2 साल की होती है इस में एडमिशन के लिए B.TECH या B.E भी का मिनिमम एग्रीगेट स्कोर 60 परसेंट होना चाहिए | इस कोर्स में एडमिशन गेट एंट्रेंस एग्जाम द्वारा दिया जाता है कॉलेज भी अपने एंट्रेंस एग्जाम टेस्ट कंडक्ट करते हैं जिनके नाम निम्नलिखित हैं|

  • VITMEE
  • OUAT
  • PGCET
  • UPSEE

एमटेक एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग के मुख्य कॉलेज की अगर हम बात करें तो उनके नाम निम्नलिखित हैं आप उनसे पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं

  • एम्टेक्स इंजीनियरिंग कॉलेज की अगर हम बात करें तो
  • दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी – नई दिल्ली में
  • पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज – चंडीगढ़ में
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – त्रिचुपल्ली में
  • वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वेल्लोर – तमिल नाडु में
  • विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – नागपुर में

अगर फीस की बात करें तो डेढ़ लाख से ढाई लाख रुपए तक इसकी फीस हो सकती है

एनवायरमेंटल इंजीनियर रोजगार क्षेत्र

एक एनवायरमेंटल इंजीनियर गवर्नमेंट या प्राइवेट संस्था में काम कर सकता है जहां उसे एनवायरमेंट से जुड़ी बहुत सी समस्याओं का समाधान करना होता है और नए-नए तरीके खोजने पढ़ते हैं और उनका समाधान लंबे समय के लिए करना होगा

गवर्नमेंट सेक्टर में एनवायरमेंटल इंजीनियर की बहुत आवश्यकता होती है तो मैं आपको कुछ गवर्नमेंट सेक्टर के नाम बताने जा रहा हूं-

  • पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट
  • टाउन प्लैनिंग डिपार्टमेंट
  • पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड
  • एग्रीकल्चर डेवलपमेंट बोर्ड
  • मुंसिपल एंड पब्लिक ऑफिस आदि

अब मैं आपको प्राइवेट सेक्टर में एनवायरमेंटल इंजीनियर के विभिन्न सेक्टरों के नाम बताने जा रहा हूं –

  • फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री
  • मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेसिंग यूनिट्स एंड इंडस्ट्रीज

आदि को एनवायरमेंटल इंजीनियर की जरूरत पड़ती है इसके अलावा एनजीओ माइनिंग पंप और केमिकल इंडस्ट्रीज को भी इनकी जरूरत पड़ती है | अगर आपने पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा है कि है तो आपको ग्रेजुएशन के मुकाबले अच्छा मिलेगा |

एनवायरमेंटल इंजीनियर चाहे तो आगे और पढ़ाई कर सकता है या फिर किसी कंपनी में जॉब कर सकता है और या फिर किसी कॉलेज में पढ़ा सकता है क्योंकि उसके पास यह डिग्री है तो वह जो चाहे वह कर सकता है

एनवायरमेंटल इंजीनियर बायोलॉजिस्ट एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग जियोलॉजिस्ट इकोलॉजिस्ट और केमिकल इंजीनियर पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर की पोस्ट पर काम कर सकते हैं और अगर आप

  • केमिकल इंजीनियर बन जाते हैं तो 10 से ₹1500000 सालाना कमा सकते हैं|
  • इकोलॉजिस्ट के तौर पर यह सैलरी 8 से ₹900000 लाख सालाना होगी |
  • अगर आप पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट पोजीशन पर है तो आपको 5 से ₹700000 सालाना मिल सकता है|
  • अगर आप बेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर है तो आपको 6 से ₹700000 सालाना मिल सकते हैं|
  • अगर आप जियोलॉजिस्ट बन जाते हैं तो आपको सालाना छह से ₹700000 रुपए मिल सकते हैं|
  • अगर एग्रीकल्चर इंजीनियर की बात की जाए तो उसे सालाना 7 से ₹800000 मिल सकता है|
  • अगर बायोलॉजिस्ट इंजीनियर की बात की जाए तो उसको 10 से ₹1100000 सालाना मिल सकता है|

और यह सभी सैलरी निर्भर करती है कि आपकी डिग्री कौन सी है आपकी कौशल कौन सा है आपका ज्ञान कितना है और आपकी संस्थान कौन सी है आप जहां पर रिप्लाई करेंगे तो उससे पहले पता कर ले कि उनके एम्पलाई को कितना सैलरी मिलता है |

अब मैं आपको टॉप कंपनीज के नाम बताने जा रहा हूं जिन्होंने एनवायरमेंटल इंजीनियर को हायर किया है और उनको अच्छी सैलरी भी दी है | उन सभी के नाम निम्नलिखित है

  • AECOM
  • MACTEC GOODRICH CORPORATION
  • KALPAN HYDRO COMPANY
  • UEM GROUP
  • INDURE PRIVATE LIMITED

अगर आप अच्छा काम करते रहेंगे तो यह कंपनी आपको बेहतरीन फैसिलिटी भी मुहैया कराती है और अगर आप बेकार काम करते हैं तो यह कंपनी आपको काम पर आने से मना भी कर सकती है तो आप मन लगाकर काम करें और हो सके तो डिग्री वहां से ले जो बहुत ही प्रमुख है क्योंकि इससे प्रमोशन मिलने में बहुत ही मदद मिलती है |

आशा है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा चलिए मिलते हैं अगले नई आर्टिकल के साथ तब तक के लिए बाय |

Read also:

CCTV Camera Ka Business Kaise Kare सीसीटीवी कैमरा बिज़नेस

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap