BA करने के फायदे ? BA करने से क्या फायदा होता है?

BA करने के फायदे ? | BA के बाद क्या करें?

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की BA करने के फायदे ? और बीए के बाद क्या करे ? इन सभी फायदे को जानने के बाद आप यह डिसाइड कर पाएंगे कि b.a. का कोर्स आपके लिए बेस्ट है या नहीं है| इस आर्टिकल से आपके लगभग सरे डाउट क्लियर हो जाएंगे |

BA करने के बाद करियर चुनने की आज़ादी

BA करने के फायदे
BA करने के फायदे

 

सबसे पहला फायदा यह है कि आप किसी वर्ल्ड में भी अपना करियर बना सकते हैं आपके पास फ्यूचर के लिए बहुत सारे रास्ते ओपन रहते हैं बी ए कोर्स करने के बाद आप किसी फिल्म में भी जा सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं यानी कि जैसे कि मान लीजिए आपको लॉयर बनना है तो आप बी ए कोर्स करने के बाद लॉयर भी बन सकते हैं और आपको जर्नलिस्ट्स बनना है जैसे कि लॉयर और जनरलिस्ट दोनों एक अलग अलग रस्ते है एक दूसरे से बिल्कुल अलग भी है लेकिन फिर भी इस कोर्स को करने के बाद आप अलग-अलग रस्ते पर जा सकते हैं|

इसके अलावा आप चाहे तो कंप्यूटर फील्ड में जा सकते हैं और भी बहुत सारे ऑप्शन सोते हैं आपके पास जिसमें आप आसानी से जा सकते हैं तो यह सबसे बड़ा फायदा है बी ए कोर्स करने का कि अगर आपने अभी तक डिसाइड नहीं किया कि आगे आपको बनना क्या है तो आप आसानी से भी एक और कर लेते हैं और बाद में आप कुछ और बनने का डिसाइड करते हैं तो आपको फिर इस बात की टेंशन नहीं होगी कि आपने तो बीए कोर्स कर लिया अब आप यह कैसे बन सकते हैं ? बीए कोर्स करने के बाद लगभग सारे ऑप्शन खुल जाते है |

BA करने के बाद जॉब और पढाई साथ साथ कर सकते हो

BA करने के फायदे
BA करने के फायदे

 

आप जॉब और पढ़ाई एक साथ कर सकते हैं दोनों को मैनेज कर सकते हैं अक्सर ऐसा होता है कि कोई भी कोर्स कर रहा है स्टूडेंट किसी भी जॉब को करता तो उसके पास दो टेंशन हो जाती है एक तो जॉब की और दूसरा पढ़ाई की पढ़ाई का भी इतना ज्यादा लोड होता है और ऊपर से जॉब की टेंशन इस तरीके से स्टूडेंट दोनों को मैनेज नहीं कर पाते हैं लेकिन बीए एक ऐसा कोर्स है जो कि बहुत ही आसान है यह बहुत ही आसान यूजी कोर्स है इसमें कुछ भी हार्ड नहीं है आप आसानी से इसकी पढ़ाई भी कर सकते हैं और साथ में आप अपना जॉब भी मैनेज कर सकते हैं|

बीए करने में कुल कितना खर्च आता है ?

BA करने के फायदे
BA करने के फायदे

 

जिन स्टूडेंट्स के पास बहुत ज्यादा पैसे नहीं है जिनकी फाइनेंसियल प्रॉब्लम है तो वह इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा फीस नहीं लगती | बहुत ही कम पैसों में आप इस कोर्स को कर सकते हैं|

इसके अलावा और भी बहुत सारे यूजी कोर्स है जिन्हें आप कर सकते हैं लेकिन उन में एक प्रॉब्लम है कि उन कोर्स की जो फीस है वह बहुत ज्यादा है b.a. की फीस बाकी सभी यूजी कोर्सेज से कम है जैसे कि मान लीजिए अगर आप भी बीएससी करते हैं या फिर बीटेक करते हैं | बीकॉम बीबीए बीसीए कोर्स करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा फीस भरनी पड़ेगी लेकिन बीए ही एक ऐसा कोर्सेज इसके लिए आपको बहुत ही कम फीस भरनी पड़ती है और कम फीस नहीं आप इसलिए कोर्स को कर सकते हैं|

इसमें आप का 1 साल का 10 से 15 हज़ार तक का खर्चा आएगा और बहुत सारे ऐसे कॉलेज है जिनमें 10 से 15000 से भी ज्यादा फीस है और ऐसे भी कई सारे कॉलेज हैं जिनमें इससे भी कम फीस लगती है तो आप पता कर सकते हैं अलग-अलग कॉलेज में इसकी फीस कितनी है और उस हिसाब से आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले कर के बी ए कोर्स कर सकते हैं| कोसिस करे की आप सरकारी कॉलेज से बीए करे , और आपको स्कालरशिप भी आसानी से मिल सकती है |

बीए कोर्स की वैल्यू कितनी है ?

इसकी फीस बहुत ही कम होती है तो क्या इसकी फीस कम है तो इसकी वैल्यू भी कम होगी यह सवाल आपके मन में भी आया होगा लेकिन ऐसा नहीं है | इसकी फीस बहुत ही कम है यह बात सही है लेकिन इस कोर्स की वैल्यू बाकी सभी कोर्स के मुकाबले उतनी ही है जितनी कि बाकी सभी कोर्स की होती है उसकी वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ता है इसकी फीस का इस कोर्स की फीस बेशक कम है लेकिन वैल्यू उतनी ही है जितनी कि बाकी सभी कोर्स की होती है|

BA प्रतियोगिता

BA करने के फायदे
BA करने के फायदे

 

आप बी ए करने के बाद आईपीएस आईएएस एसएससी के जितने भी एग्जाम होते हैं इनमें से आप उन सभी परीक्षाओ को दे सकते हैं जिनके लिए ग्रेजुएशन मांगा जाता है|

बीए में फ़ैल होने के कितने चांस होते है ?

मान लीजिए कोई स्टूडेंट है वह जॉब भी कर रहा है और साथ में स्टडी भी कर रहा है उसमें फेल होने के चांसेस बन जाते हैं अलग-अलग कोर्स में लेकिन बीए एक ऐसा कोर्स है क्योंकि यह बहुत ही आसान होता है तो इसलिए इसमें आपको फेल होने के बहुत ही कम चांस होते हैं|

अगर आपको थोड़ा बहुत भी आपके सब्जेक्ट का नॉलेज है यानी कि जो सब्जेक्ट आपने बीए में लिया है उनके बारे में अगर आपको थोड़ी बहुत भी जानकारी है उनके बारे में थोड़ा बहुत भी आप जानते हैं आप एग्जाम में थोड़ा बहुत भी लिख सकते हैं तो आप इसमें बिल्कुल भी फेल नहीं हो सकते इसमें फेल होने की आपकी बिल्कुल भी चांसेस बनते ही नहीं है अगर आपको अपने सब्जेक्ट का थोड़ा बहुत भी नॉलेज है तो आप पास हो ही जाएंगे|

बीए में प्रैक्टिकल से कैसे बचे ?

BA करने के फायदे
BA करने के फायदे

 

जब आप फॉर्म भरते हैं तो उस समय आप वही सब्जेक्ट चुने आएगा जिनमें प्रैक्टिकल नहीं होते हैं जैसे कि इकोनॉमिक्स में कोई प्रैक्टिकल नहीं होता है इसके अलावा है पॉलिटिकल साइंस इसमें भी कोई प्रैक्टिकल नहीं होता है हिस्ट्री , इंग्लिश तो यह सारे कुछ सब्जेक्ट होते हैं जिनका कोई प्रैक्टिकल नहीं होता |

अगर आप जो भी कर रहे हैं स्टडी भी कर रहे हैं दोनों ही करना चाहते हैं तो फिर आप ऐसे सब्जेक्ट कुछ नहीं है जिसमें प्रैक्टिकल भी ना होता होते इससे आपको और भी आसानी होगी इस प्रकार से बीए में कोई ऐसा सब्जेक्ट कंबीनेशन रखिए जिसमें आपको प्रैक्टिकल ना देना पड़े और अगर आप टैक्टिकल देना चाहते हैं आपको कोई प्रॉब्लम नहीं है प्रैक्टिकल देने में तो फिर आप अपने हिसाब से कोई सा भी सब्जेक्ट कंबीनेशन रख सकते हैं जिसमें प्रैक्टिकल हो|

प्रैक्टिकल से बचना हो तो आप इन कॉमन सब्जेक्ट्स को ले सकते है | ( हिंदी + इंग्लिश + सोशियोलॉजी ) तीन साल तक बीए में आपको यही पढ़ना होगा |

बीए में एडमिशन कैसे ले ?

यह जो एडमिशन है b.a. का यह जून-जुलाई में स्टार्ट हो जाता है और जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं आप वहां पर पता कर सकते हैं कि एडमिशन फॉर्म कब से कब तक भरे जाएंगे और उस हिसाब से आप एडमिशन का प्रोसेस भी पता करके फॉर्म भर सकते हैं और आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं|

धन्यवाद |

Read also: B.A कोर्स क्या होता है ? और B.A कैसे करे ?

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap