B.A कोर्स क्या होता है ? और B.A कैसे करे ?

B.A कोर्स क्या होता है ?

B.A कोर्स क्या होता है? और B.A कैसे करे ?

आज हम आपको बीए के बारे में बतायेंगे की B.A कोर्स क्या होता है ? और B.A कैसे करे ? सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दू कि ट्वेल्थ पास करने के बाद सबसे ज्यादा स्टूडेंट B.A से  ही ग्रेजुएशन करते हैं क्योंकि यह ग्रेजुएशन बाकी सभी ग्रेजुएशन से काफी आसान होती है इसलिए ज्यादातर स्टूडेंट्स B.A से  ग्रेजुएशन करते हैं और खासकर वो स्टूडेंट्स जो 11वी और 12वी  में आर्ट्स ले लेते है | 12TH वालो के लिए तो यह बेस्ट ऑप्शन होता है|

आज की इस आर्टिकल में हम आपको निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर  प्रयास करेंगे –

  • BA किसे कहते है?
  • BA में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
  • BA में कितना खर्चा होता है?
  • BA के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
  • BA में कौन कौन से विषय आते हैं?
  • बीए कितने साल में होती है?
  • BA फर्स्ट ईयर में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
  • 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
  • B.A करने के फायदे क्या क्या है |
B.A कोर्स क्या होता है ?
B.A कोर्स क्या होता है ?

B.A किसे कहते है?

B.A की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स और बी.ए एक ग्रेजुएशन प्रोग्राम है और जो बच्चे 11 वी में आर्ट्स लेते है|  ट्वेल्थ करने के बाद बी.ए उनके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है बी.ए को पास करना बहुत आसान है | लगभग हर बच्चा इसमें पास हो जाता है और इसमें ज्यादा मेहनत करने की आवश्कयता नहीं पड़ती है |

दूसरे ग्रेजुएशन कोर्स के मुकाबले ये बहुत ही सरल पड़ता है | जैसे की-

  • बीएससी
  • बीकॉम
  • और बीटेक आदि| 

इन सब के लिए आपको हार्ड स्टडी करनी पड़ेगी स्मार्ट स्टडी भी करनी पड़ेगी मतलब बहुत ज्यादा पढ़ना जरूरी है तभी आप पास हो पाते हैं लेकिन बीए में आपको उतनी मेहनत करने की जरुरत नहीं है | बिना पढ़े एग्जाम देके आजाओ तब भी पास हो सकते हो |  जो स्टूडेंट्स  यूपीएससी, आईएएस ,आईपीएस ,आईएफसी, आईआरएस, आदि इन सभी की तैयारी करना चाहते हैं तो वह लोग भी बीए से ही ग्रेजुएशन करते हैं |

बीए क्या होता है?

बीए  एक ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे कर लेने के बाद जो स्टूडेंट है वह ग्रेजुएट स्टूडेंट कहलाने लगते हैं |

बीए करने के फायदे क्या क्या होते हैं?

  • बीए करने के बाद आप ग्रेजुएट कहलाते है | 
  • ज्यादा पढाई नहीं करनी पड़ती है | 
  • आप साथ में जॉब भी कर सकते है | 
  • आप किसी एग्जाम की तैयारी भी कर सकते है | 
  • फ़ैल होने की बहुत ही कम संभावना होती है | 

बीए के लिए योग्यता

  • अगर आप ट्वेल्थ पास है तो यही आपके लिए बहुत है कि आप बीए कर सकते हैं आसानी से
  • आप चाहे ट्वेल्थ आर्ट से पास हो या फिर 12th पीसीएम से पास हो या कॉमर्स से किसी भी साइट से आपने ट्वेल्थ पास कर रखी है तो आप b.a. में एडमिशन ले सकते हैं
  • जरूरी नहीं है कि आपने ट्वेल्थ आर्ट्स किया हो आपको तभी b.a. में एडमिशन मिलेगा अगर आप किसी भी साइड से हैं तो भी आपको बीए में आसानी से एडमिशन मिल जाएगा |
  • बीए में प्रवेश के लिए ज्यादातर कॉलेज यूनिवर्सिटी में कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं होती है तो आप ट्वेल्थ के रिजल्ट के आधार पर बीए में प्रवेश ले सकते हैं
B.A कोर्स क्या होता है ?
B.A कोर्स क्या होता है ?

बीए में एडमिशन

बीए में एडमिशन जून या जुलाई में स्टार्ट हो जाता है तो आप अपने आसपास के कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं |

बीए कितने साल में होती है?

बीए तीन साल का कोर्स होता है |  रेगुलर और प्राइवेट दोनों तरीके से हम इसे कर सकते हैं अगर हम चाहते से रेगुलर से कर सकते हैं और अगर हम चाहते प्राइवेट से भी कर सकते हैं

BA में कितना खर्चा होता है?

बीए में आपकी बहुत काम फीस लगती है | प्राइवेट कॉलेज में 10 हज़ार से 15 हज़ार आपका लगभग लग जाएगा | और जो सरकारी कॉलेज होते है उसमे फीस बहुत ही काम होती है बल्कि स्कालरशिप से जितने भी रुपया लगे है वो सब वापिस भी मिल जाते है | तो कोसिस करिये की आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लें |

बीए के बाद क्या क्या कर सकते है ?

  • M.ED
  • MSc IT
  • सरकारी नौकरी
  • NDA ज्वाइन कर सकते है|
  • IT Sector में जा सकते है | ( कंप्यूटर के छेत्र में )
  • LLB ( वकील बन सकते है )
  • MBA कोर्स
  • Diploma कोर्स
  • B.ED
  • MA
  • BTC
  • होटल मॅनॅग्मेंट
  • फैशन डिज़ाइनर, आदि
B.A कोर्स क्या होता है ?
B.A कोर्स क्या होता है ?

बीए से जुडी कुछ जरूरी जानकारी

कुछ स्टूडेंट्स ये सोचते है की  पैसे की कमी या टाइम की कमी से बीए नहीं कर सकते तो हम आपको बताना कहायेंगे की आप बस एडमिशन लेलो फीस इसमें ना के बराबर है और रही बात समय की तो वो आपकी मर्जी है कॉलेज जाओ या मत जाओ – लेकिन अटेंडेंस पूरी करने के लिए आप जरूर जाओ |

बीए के लिए जॉब फील्ड क्या-क्या है?

बी ए करने के बाद जो लगभग हर स्टूडेंट को अलग-अलग जगह पर प्राइवेट और सरकारी नौकरियां आसानी से मिल जाती है इसके लिए स्टूडेंट को बीए में प्रवेश के समय सही विषय को कंबीनेशन में शामिल करना बहुत जरूरी है | जैसे कि आप बी ए करने के बाद कौन-कौन से जॉब फील्ड में जा सकते हैं|  फीचर्स राइटर पब्लिक रिलेशंस , एग्जीक्यूटिव इकोनॉमिस्ट बन सकते हैं पब्लिक सर्वेंट बन सकते हैं जर्नलिस्ट बन सकते हैं बजट एनालिस्ट बन सकते हैं कॉपी राइटर बन सकते हैं टीचर, सोशल वर्कर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, बिज़नेस राइटर, कंटेंट राइटर आदि आप बन सकते है |

बीए के लिए सब्जेक्ट्स ?

इसमें बहुत सारे सब्जेक्ट्स होते है | आपको अपनी रुचि के हिसाब से छाटने पड़ते है | अगर आपके आस पास कोई जानकार नहीं है तो आप ऑनलाइन सर्च करके पता करसकते है या अपनी आस पास किसी कंप्यूटर की दूकान पर जाके उनसे पूछ सकते हो वो आपको 5 मिनट ही सब कुछ समझा देंगे | और आपकी आँखे खोल देंगे क्युकजी वो आपको आपसे पहले आए हुए स्टूडेंट्स के बारे में भी बता देंगे की उसने ये सब्जेक्ट लिया था और अब वो एक कामयाब इंसान बन चूका है , उसने ये कोर्स किया था और उसने वो |

मेरी बात मनो तो आप ( हिंदी इंग्लिश और सोशियोलॉजी )  लेना क्युकी ये सबसे कॉमन सब्जेक्ट्स है | बहुत से स्टूडेंट्स इसी को सेलेक्ट करते है | एक बात और कोसिस करना बीए में आप 50 % से ज्यादा अंक लाओ क्युकी ये बहुत जरूरी है , यदि आप बी.एड करोगे तो उसमे 50 % से ज्यादा अंक मांगते है | तो बस इस बात का ध्यान रखना , अगर आपके मन में कोई बुइ और प्रश्न है तो जरूर पूछना|

धन्यवाद |

Read also:

IIT क्या है ? IIT कैसे करे ? | What is IIT ?

Scroll to Top
Copy link
Powered by Social Snap