B.Voc Course Details In Hindi B.Voc Couse क्या है ?

B.Voc Course Details In Hindi

इस आर्टिकल में आज हम आपको B.Voc Couse क्या है ? B.Voc Course Details In Hindi इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे | तो चलिए जानते है B.Voc Course के बारे में | आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं B.Voc Couse कोर्स के बारे में और इस कोर्स के बारे में पूरी डिटेल आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है जैसे की फीस ड्यूरेशंस सैलेरीम, जॉब प्रोफाइल, एंप्लॉयमेंट एरिया और क्वालिफिकेशन |

  • B.Voc Couse क्या है?
  • B.Voc Couse हमें क्यों करना चाहिए |
  • किन स्टूडेंट के लिए यह कोर्स बेहतर रहेग |

B.Voc Couse की डिटेल्स

हम जानते हैं भी B.Voc Couse का पूरा नाम | B.Voc Couse का पूरा नाम है बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन जो वोकेशनल वर्ड है| इसका मतलब बनता है बिजनेस या फिर व्यवसाय तो इस कोर्स का जो नाम है जिसके नाम में वोकेशनल शब्द आता है तो यह जो कोर्स है यह कहीं ना कहीं बिजनेस से रिलेट करता है तो इसके बारे में भी हम इस वीडियो में आगे डिस्कस करेंगे तो पहले हम इस कोर्स ड्यूरेशन के बारे में जान लेते हैं |

B.Voc Course कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एडमिशन की प्रक्रिया क्या होती है?

तो एडमिशन की प्रक्रिया है मेरिट बेस आपके मेरिट बेस पर भी एडमिशन हो सकता है इसके अलावा कुछ ऐसे भी कॉलेज है जहां पर आपको विवाह कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है और इस कोर्स में जो आपका एग्जाम होगा वह होता है सेमेस्टर टाइप |

हर सेमेस्टर में आपके एग्जाम होंगे और यह जो कोर्स है यह पूरे 3 साल का है तो इसमें पूरे 6 सेमेस्टर होते हैं| 1 साल में आपके दो सेमेस्टर होते हैं एक सेमेस्टर आपका मन का होता है | इस तरीके से आपको 6 बार एग्जाम देने होंगे क्योंकि पूरे आपके 6 सेमेस्टर सोते हैं इसके अलावा 1 साल इस कोर्स को कर लेते हैं उसके बाद आप चाहते हैं कि आप यह कोर्स ना करें आप उसको उसको छोड़ना चाहते हैं किसी वजह से या फिर इस कोर्स को छोड़कर के आगे जॉब करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को जब छोड़ेंगे 1 साल कंप्लीट करने के बाद तो आपको 1 साल का सर्टिफिकेशन मिलेगा डिप्लोमा का और अगर आप इस कोर्स को 2 साल करके छोड़ देते हैं किसी वजह से तो आपको एडवांस डिप्लोमा मिलेगा, जॉब का टाइम है वह बेस्ट नहीं जाएगा अगर आप 1 साल भी इस कोड को करके छोड़ते हैं तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलेगा अगर आप 2 साल करके भी छोड़ देते हैं तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलेगा 3 साल पूरा कंपलीट कर लेते हैं स्कूल का फिर आपको डिग्री मिलेगी |

तो जैसे ही कि अगर आप 1 साल इस कोड को करते हैं और किसी भी फाइनैंशल प्रॉब्लम की वजह से या किसी भी प्रॉब्लम की वजह से आप सेकंड हैंड नहीं कर पाते हैं तो आपके पास डिप्लोमा का सर्टिफिकेट हो जाएगा इसके अलावा अगर आप कुछ वर्ष बाद दोबारा से इस कोर्स को कंटिन्यू करना चाहेंगे तो आप कर सकते हैं और दो यार कंप्लीट करने के बाद भी अगर आप इस कोर्स को छोड़ देते हैं और कुछ टाइम बाद फिर से कंटिन्यू करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं

B.Voc-Course-Details-In-Hindi-B.Voc-Couse-क्या-है
B.Voc-Course-Details-In-Hindi-B.Voc-Couse-क्या-है

 

सर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन

सर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन का इसमें आपको 60% प्रैक्टिकल कराया जाता है और 40% प्योरिटी कल नॉलेज दी जाती है | आपको 60% वोकेशनल ट्रेनिंग मिलती है और 40% जनरल एजुकेशन मिलता है आपके फील्ड से रिलेटेड तो अगर आप चाहते हैं कि किसी भी एक प्रॉपर फील्ड के बारे में आपको पूरी नॉलेज हो उस पर मैं आपको जॉब करना है या फिर बिजनेस करना है तो आपको स्पीड में पूरी नॉलेज होना तो जरूरी है तो अगर आप किसी भी फील्ड में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप भी मौका कोर्स कर सकते हैं यह कोर्स आपके लिए काफी बेस्ट रहेगा |

B.Voc Course का अंडरग्रैजुएट कोर्स

यह जो कोर्स है यह अंडरग्रैजुएट कोर्स है जो कि पूरे 3 साल का होता है अंडरग्रैजुएट कोर्स ने कहते हैं जिनको आप कंप्लीट करने के बाद ग्रेजुएट कहलाते हैं तो यह अंडरग्रैजुएट कोर्स है और इस कोर्स में आप अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग B.Voc Couse का कोर्स किसी भी फ्रेंड से कर सकते हैं |

बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन कोर्स में बहुत सारे फील्ड्स होते हैं जैसे कि-

  • फैशन डिजाइनिंग
  • रिटेल मैनेजमेंट
  • इंडस्ट्रियल
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • और भी बहुत सारे ऑप्शन होते है|

इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप जॉब तो कर ही सकते हैं लेकिन अगर आप जॉब नहीं करना चाहते हैं आप खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप खुद का बिजनेस कर सकते हैं इस कोर्स में आपको वह सभी जानकारी दी जाती है जिससे आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और दूसरों को एंप्लॉयमेंट दे सकते हैं तो आप भी बाप का कोर्स किसी भी प्राइवेट या फिर गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं यह कई सारे प्राइवेट और गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में कोर्स मौजूद है |

क्राइटेरिया के बारे में यानी कि विवाह कोर्स करने के लिए आपके पास शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए तो सबसे पहले तो आपको ट्वेल्थ पास होना जरूरी है और आप भी वो का कोर्स करने के लिए किसी भी स्ट्रीम्सेट पास कर सकते हैं जैसे कि अगर आपने आर्ट साइड से ट्वेल्थ पास किया है तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं और ईसीएमपीसीबी इसके अलावा कॉमर्स के स्टूडेंट भी इस कोर्स को कर सकते हैं तो आपको ट्वेल्थ पास करना है किसी भी स्ट्रीम से और मार्क्सवाद के होने चाहिए ट्वेल्थ में वह पचास से साठ पर्सेंट होने चाहिए कम से कम और जो मांस का क्राइटेरिया है इसमें रिजल्ट काटने वालों को कुछ छूट में मिलता है इसके अलावा हम जान लेते हैं |

B.Voc Course की उम्र सीमा

उम्र सीमा होनी चाहिए वह 16 से 45 ईयर तक की होनी चाहिए अगर आप कम से कम 16 इयर्स के हैं तब भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं लेकिन अगर आप की है 16 से काम है तब आप इस कोर्स को नहीं कर सकते और जो आपकी मैक्सिमम एज होनी चाहिए वह फोटो से ज्यादा नहीं होनी चाहिए तो इसमें एक एग्रीमेंट है 16 से लेकर 500 तक का इसके बाद दिया हुआ है कोर्स ड्यूरेशन जो कि मैंने आपको वीडियो के स्टार्टिंग में ही बता दिया है कि यह 4 से 3 साल का एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है इसके बाद बात कर लेते हैं इस कोर्स की फीस के बारे में तो इसकी जो पेज है |

5 हज़ार रुपए से 10 हज़ार रुपए हर साल की हो कि कॉलेज में अलग अलग होता है कमेंट में अलग होता है और प्राइवेट इंस्टिट्यूट में अलग होता है इसके अलावा है और डिपेंड करता है आप करना चाहते हैं और क्या करते हैं | जैसे कुछ कॉलेज होते हैं जहां पर आपको 40% मास्टर भी एडमिशन मिल जाएगा और कुछ ऐसे फील्ड हैं जिनमें आपको 40% मार्क्स एडमिशन मिलेगा कुछ ऐसे हैं जिनमें आपको 40% मार्क्स एडमिशन नहीं मिलेगा तो इसीलिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आपके कॉलेज पर भी डिपेंड करता है और साथ में आप जैसे भी वर्क करना चाहते हैं उस पर भी डिपेंड करता है और यह जो बैचलर ऑफ एजुकेशन |

Read also: Robot Kaise Banaye Jate Hain रोबोट कैसे बनाये जाते है ?

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap