फोटोग्राफर कैसे बने ? फोटोग्राफी में अपना करियर कैसे बनाये ?

फोटोग्राफर कैसे बने ? फोटोग्राफी में अपना करियर कैसे बनाये ?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की फोटोग्राफर कैसे बने ? फोटोग्राफी में अपना करियर कैसे बनाये ? और फोटोग्राफर बनने के बाद हमे काम कहा मिलेगा , साथ ही हम इससे जुडी बहुत सी महत्वपूर्ण व रोचक जानकारियाँ आपके साथ साझा करेंगे |

हम फोटोग्राफर कैसे बन सकते है ?

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में हर कोई बहुत अच्छी और प्रोफेशनल नौकरी पाना चाहता है या करियर बनाना चाहता है, इसलिए यह एक बहुत ही अच्छा और प्रोफेशनल कोर्स है, जिसे करने के बाद आप एक बहुत अच्छे फोटोग्राफर बन जाते हैं। सबसे पहले आपको कोर्स करना होगा जिसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में नीचे दी गयी है | उसके बाद आपको बहुत सारी प्रैक्टिस करनी होगी जिससे आप प्रूफ कर पाए की आप इस नौकरी के योग्य है फिर आपको प्राइवेट या सरकारी नौकरी मिल जाएगी |

फोटोग्राफी कोर्स करने के बाद आप क्या-क्या बन सकते हैं ?

फोटोग्राफर-कैसे-बनें
फोटोग्राफर-कैसे-बनें

 

1. ऑटोमोबाइल्स  में फोटोग्राफी कैसे करे ?

इसके अंदर हमें क्या करना होता है ऑटोमोबाइल फोटोग्राफर को कार मोटर्स बाइक आदि की अच्छी-अच्छी फोटो लेनी होती है जितनी अच्छी फोटो आप ले सकेंगे उतने ही अच्छे आप फोटोग्राफर कहलाएंगे तो ऑटोमोबाइल फोटोग्राफर के अंदर कार मोटर बाइक की फोटो कैप्चर करनी होती है |

2. इंडस्ट्रियल में फोटोग्राफी में फोटोग्राफी कैसे करे ?

इंडस्ट्रियल फोटोग्राफी में आपको मशीनों की बहुत ही अच्छी अच्छी फोटो कैप्चर करनी होती है जब भी आपकी से इंडस्ट्री में जाते हैं तो वहां पर आपको बड़ी-बड़ी मशीनें मिल जाएगी तो आपको उन्हीं की पिक्चर क्लिक करनी होती है|

3. इवेंट फोटोग्राफी में फोटोग्राफी कैसे करे ?

जैसा कि हम सभी जानते हैं जब भी हमारे घर के आस-पास या फिर हमारे ही घर में कोई शादी या फिर कोई भी फंक्शन होता है ऐसा कोई भी नया प्रोग्राम होता है कोई सगाई होती है कोई पार्टी तो हम फोटोग्राफर को बुलाते हैं तो यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर बन जाते हैं तो आप शादी सगाई पार्टी आदि में फोटो कैसे करने का काम कर सकते हैं और इसमें आप अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं|

4. फैशन फोटोग्राफी में फोटोग्राफी कैसे करे ?

अगर आपको फैशन फोटोग्राफी पसंद है तो आप इसमें भी अपना करियर बना सकते हैं जैसा कि उसके नाम से ही पता चलता है कि इसमें फैशन के बारे में आपको फोटो क्लिक करनी होगी आज के समय में ज्यादातर लोग एक अच्छा मॉडल बनना चाहते हैं और वह चाहते हैं कि हमारी अच्छी अच्छी फोटो शूट की जाए इसलिए उनको भी एक अच्छी फोटोग्राफर की जरूरत होती है तो यदि आप फोटोग्राफर बन जाते हैं तो आप मॉडल के फोटो कैप्चर करने का काम कर सकते हैं |

5. फाइन आर्ट वर्क में फोटोग्राफी कैसे करे ?

आपने अभी तक बहुत सारी पेंटिंग देखी होंगी उन्हें कुछ यूनिक पेंटिंग भी मिलती है जो कि बहुत ही अच्छी दिखती है तो ऐसी कई सारी पेंटिंग होती है जो फोटोग्राफर के द्वारा ही की थी जाती है और अब फोटोग्राफी का काम बंद करके अपनी पेंटिंग भी बना सकते हैं तो फाइन 8 वर्ष में आप अपना करियर आसानी से बना सकते हैं|

फोटोग्राफर-कैसे-बनें
फोटोग्राफर-कैसे-बनें

 

6. फॉरेंसिक फोटोग्राफर में फोटोग्राफी कैसे करे ?

यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर बन जाते हैं तो उसके बाद आप फॉरेंसिक फोटोग्राफर के रूप में भी अपना करियर बना सकते हैं क्योंकि बहुत से टीवी सीरियल का मूवी में देखा होगा जब भी कोई मर्डर होता है या किसी तरह की कोई भी दुर्घटना होती है तो वहां पर भी उस दुर्घटना की फोटो कैप्चर करने के लिए फोटोग्राफर की जरूरत होती है और अपने सीआईडी टीवी सीरियल में भी देखा होगा फॉरेंसिक फोटोग्राफर होते हैं जो दुर्घटना स्थल पर फोटो क्लिक करते हैं |

7. फोटोजर्नलिस्ट में फोटोग्राफी कैसे करे ?

जब भी कोई राष्ट्रपति प्रधानमंत्री या कोई भी आर्मी ऑफिसर आता है और उनका इंटरव्यू होता है तो वहां पर उस समय जो भी फोटो खींची जाती हैं वह सारा काम फोटोजर्नलिस्ट का होता है और इसमें आप कोई भी फोटो कैप्चर करके मैगजीन बनाते हैं उसमें भी दे सकते हैं तो यहां पर आप अपना अच्छा करियर बना सकते हैं आगे हम बात करते हैं

8. प्रोडक्ट ऑफ कमर्शियल फोटोग्राफी में फोटोग्राफी कैसे करे ?

हम हर रोज नए नए प्रोडक्ट मार्केट के अंदर देखते हैं लेकिन प्रोडक्ट को मार्केट के अंदर लाने से पहले उनके फोटो भी कैप्चर किए जाते हैं उनके अच्छे अच्छे फोटो कैप्चर करके वेबसाइट के ऊपर अपलोड किए जाते हैं उसके बाद ही उस प्रोडक्ट को मार्केट में लॉन्च किया जाता है

आप देख सकते हैं कोई भी नया मोबाइल आता है, कोई भी खाने पीने का प्रोडक्ट या फिर फैशन प्रोडक्ट मार्किट में आता है |  उसके पहले फोटो कैप्चर किए जाते हैं | यह काम भी बहुत अच्छा है इसमें आप अपनी बड़ी-बड़ी कंपनियों मे भी काम कर सकते हैं|

9. स्पोर्ट्स फोटोग्राफी में फोटोग्राफी कैसे करे ?

आपने देखा होगा कि न्यूज़पेपर में स्पोर्ट्स की फोटो आती है वह भी डीएसएलआर कैमरा के साथ ही खींची जाती है आपने देखा होगा कि क्रिकेट में हर एंगल से फोटो खींची जाती है तो यह भी डीएसएलआर कैमरा से खींची जाती है तो आप इसमें भी अपना करियर बना सकते हैं और आप एक अच्छे स्पोर्ट्स फोटोग्राफर बन सकते हैं|

10. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में फोटोग्राफी कैसे करे ?

इसमें आप जानवरों की अच्छी-अच्छी फोटो खींचकर किसी भी तरह की सीनरी बना सकते हैं या बड़ी फोटो तैयार कर सकते हैं उनको भेज सकते हैं आप उन फोटो को तैयार करके किसी भी न्यूज़पेपर या बुक में दे सकते हैं तो इसमें भी आप अपना अच्छा करियर बना सकते हैं और यह भी आपके लिए फोटोग्राफी में काफी अच्छा ऑप्शन है|

फोटोग्राफी करने के लिए हमें कौन-कौन से कोर्स करने होते हैं ?

फोटोग्राफर-कैसे-बनें
फोटोग्राफर-कैसे-बनें

 

हम आपको बता देते कि हमारा मतलब सिर्फ यह नहीं है कि आप सिर्फ फोटोग्राफी ही करेंगे लेकिन हम आपको यह बता रहे हैं कि यदि आपका इंटरेस्ट फोटोग्राफी के अंदर है तो आप इसको बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते हैं क्योंकि आपने भी देखा होगा ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों से यही बोलते हैं कि-

  • आपको इंजीनियर बनना होगा
  • डॉक्टर बनना होगा

लेकिन स्टार्टिंग से ही हर स्टूडेंट का किसी ना किसी एक अलग फील्ड में इंटरेस्ट होता है तो उन्हें उसके हिसाब से ही अपना बनाना चाहिए अपने हिसाब से अपना भविष्य तैयार करना चाहिए क्योंकि आपने भी देखा होगा बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके पास पढ़ाई के लिए पैसे नहीं होते और वह 12वीं क्लास के बाद कुछ जॉब करने लग जाते हैं या किसी भी तरह के लेबर के साथ काम करना शुरू कर देते हैं इसलिए आपको किसी भी ऐसे कोर्स को करने की जरूरत होती है जिसमें आपका मन हो और आप अपना भविष्य बना सके तो आप ट्वेल्थ क्लास के बाद फोटोग्राफी कर सकते हैं इसमें कई अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे की –

बैचलर डिग्री कोर्स कैसे करे ?
फोटोग्राफर-कैसे-बनें
फोटोग्राफर-कैसे-बनें

 

यदि फोटोग्राफी में डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो आप डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं इसके लिए आपको बीएफए कोर्स करना होता है इस का फुल फॉर्म है बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स इसको आप ट्वेल्थ क्लास के बाद कर सकते हैं यह कोर्स पूरे 3 साल का होता है इस कोर्स में आपको केवल फोटोग्राफी नहीं सिखाई जाती बल्कि इसके साथ-साथ आपको अच्छी राइटिंग भी सिखाई जाती है|

12 वी पास के बाद 

इसको करने के लिए आपके ट्वेल्थ क्लास में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होना जरूरी है| और इसके अलावा अगर आपको डिप्लोमा कोर्स करना है फोटोग्राफी में तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं किसी भी प्राइवेट इंस्टिट्यूट से ट्वेल्थ क्लास के बाद आप 1 साल का डिप्लोमा कोर्स फोटोग्राफी में कर सकते हैं |

प्राइवेट इंस्टिट्यूट से फोटोग्राफी सर्टिफिकेट

आप किसी भी प्राइवेट इंस्टिट्यूट से सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं यह कोर्स 3 से लेकर के 6 महीने के अंदर पूरा हो जाता है और यह कोर्स करने के लिए आपको सबसे जरूरी बात यह होती है कि आपका इंटरेस्ट इन चीजों में होना चाहिए उसके बाद यहां पर इन कोर्स को अच्छे से कर सकते हैं क्योंकि किसी भी चीज को करने के लिए पहले उसमें हमारा इंटरेस्ट होना जरूरी है अगर हमारा उसमें इंटरेस्ट ही नहीं है तो हम उस चीज को अच्छे से नहीं कर सकते हैं और सिर्फ आप डिप्लोमा लेने से कुछ नहीं होगा आपको बार-बार मेहनत करनी होगी तभी आप एक अच्छे फोटोग्राफर बन सकते हैं बहुत सारी फोटो कैप्चर करनी होगी |

फोटोग्राफी के कोर्स में हमें क्या सिखाया जाता है ?

फोटोग्राफर-कैसे-बनें
फोटोग्राफर-कैसे-बनें

 

बहुत लोग ऐसा सोचते हैं कि इसमें सिर्फ कैमरा लिया और पिक कैप्चर करके फोटोग्राफर बन गए लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ आपने कैमरा उठाया और किसी की फोटो क्लिक कर ली और अब फोटोग्राफर बन गए | आपको बहुत ही चीजों के बारे में सिखाया जाता है कैमरे के बारे में बताया जाता है बहुत सी ऐसी चीज होती है जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी सुना भी ना हो वह चीजें भी आपको इसके अंदर सिखाई जाती है| जैसे की –

  • शटर स्पीड
  • आई एस ओ
  • एपर्चर
  • सेंसर
  • कैमरा लेंस
  • कलर करेक्शन
  • ज़ूमिंग
  • बैकग्रॉउंट आदि 

Read also: आईटीआई फिटर क्या है ?

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap