क्रिप्टो करेंसी क्या है? क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करती है?

क्रिप्टो करेंसी क्या है? क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करती है?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको  बताने जा रहे है की क्रिप्टो करेंसी क्या है? और क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करती है? साथ ही हम आपको इससे जुडी बहुत सी महत्वपूर्ण बाते आपके साथ साझा करेंगे | जिससे आपके लगभग सभी प्रश्नो के उत्तर मिल जाएंगे | तो चलिए जानते है क्रिप्टोकरेंसी के  बारे में |

बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी

तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल वर्ल्ड में करेंसी ने भी डिजिटल रूप ले लिया है और इस डिजिटल करेंसी को ही क्रिप्टो करेंसी कहा जाता है जैसे कि बिटकॉइन जिसका नाम आपने बहुत बार सुना है लेकिन ये क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे इसे इस्तेमाल किया जाता है | इसके फायदे क्या क्या होते हैं ऐसे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे | चलिए आज जानते हैं क्रिप्टो करेंसी के बारे में |

क्रिप्टोकरेंसी-क्या-है
क्रिप्टोकरेंसी-क्या-है

क्रिप्टो करेंसी का आगमन

क्रिप्टो करेंसी एक वर्चुअल करेंसी होती है जिसे 2009 में लाया गया था | और पहली क्रिप्टो करेंसी मोस्ट पॉपुलर बिटकॉइन ही थी क्रिप्टो करेंसी कोई असली सिक्को या नोट जैसी नहीं होती है यानी इस करेंसी को हम लोगों की तरह हाथ में तो नहीं ले सकते अपनी जेब में भी नहीं रख सकते लेकिन यह हमारी डिजिटल वॉलेट में सुरक्षित रहती है इसीलिए आप इसे ऑनलाइन करेंसी भी कह सकते हैं| क्योंकि केवल ऑनलाइन एक्जिस्ट करती है बिटकॉइन से होने वाला पेमेंट कंप्यूटर के सहारे होता है |

क्रिप्टोकरेंसी-क्या-है
क्रिप्टोकरेंसी-क्या-है

गवर्मेंट का करेंसी पर कंट्रोल

ये तो आप जानते ही हैं कि-

  • इंडियन रुपए
  • यूरोप डॉलर
  • अमेरिकन डॉलर
  • पौंड

आदि जैसी करेंसी पर गवर्मेंट का पूरा कंट्रोल होता है | लेकिन बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी पर ऐसा कोई कंट्रोल नहीं होता है इस वर्चुअल करेंसी पर गवर्मेंट अथॉरिटी जैसे कि सेंट्रल बैंक से या किसी देश और एजेंसी का कोई कंट्रोल नहीं होता है यानी बिटकॉइन ट्रेडिशनल बैंकिंग सिस्टम को फॉलो नहीं करती बल्कि कंप्यूटर वॉलेट से दूसरे वॉलेट तक ट्रांसफर होता रहता है ऐसा नहीं है कि केवल बिटकॉइन ही कैसे क्रिप्टो करेंसी है बल्कि ऐसी 5000 से भी ज्यादा अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसीज मौजूद है|

पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसीज

क्रिप्टोकरेंसी-क्या-है
क्रिप्टोकरेंसी-क्या-है

कुछ पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसीज के नाम कुछ इस प्रकार है|

  • Ethereum – एथेरियम
  • Ripple – रिप्पल
  • Litecoin – लाइटकॉइन
  • Tether – तेथेर
  • Libra – लिब्रा 

आदि में करेंसी में आप इन्वेस्ट कर सकते हैं और बिटकॉइन की ही तरह इन्हें आसानी से खरीद और भेज सकते हैं|

बिटकॉइन से पेमेंट

हां यह बात अलग है कि फिलहाल सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन ही है और यह कितनी पॉपुलर करेंसी है इसका अंदाजा आपको इस बात से लग जाएगा कि अब दुनिया की बहुत सी कंपनी इस बिटकॉइन पेमेंट एक्सेप्ट करने लगी है और आगे इन कंपनियों के नंबर तेजी से बढ़ेंगे ही ऐसे में बिटकॉइन का यूज करके-

  • शॉपिंग
  • ट्रेडिंग
  • फूड डिलीवरी
  • ट्रैवलिंग

आदि , सब कुछ किया जा सकता है |

इंडिया में धीरे-धीरे ही सही लेकिन बिटकॉइन पेमेंट का पॉपुलर फॉर्म बनती जा रही है इंडिया में क्रिप्टो करेंसी की इस स्लो स्पीड का कारण इसका इलीगल होना था क्योंकि क्रिप्टो करेंसी को आरबीआई के द्वारा बैन किया गया था लेकिन अब मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने इस बैंक को हटा दिया था | और फिर से ये बैन हो गयी है | फिर भी इंडिया में भी क्रिप्टो करेंसी यूजर्स की संख्या बढ़ने लगी है |  इंडिया में बाकी देशों की तरह बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी का तेजी से पॉपुलर नहीं होने का |

दूसरा इंपॉर्टेंट पॉइंट हमारा यह कांसेप्ट है कि इन्वेस्टमेंट करना हो तो

  • ऍफ़डी
  • म्यूच्यूअल फंड
  • शेयर्स
  • गोल्ड

नए जमाने की नई करेंसी

क्रिप्टोकरेंसी-क्या-है
क्रिप्टोकरेंसी-क्या-है

आदि में ही करना चाहिए | जो गलत तो नहीं है लेकिन नए जमाने की इस नई करेंसी में इन्वेस्ट करने की अपने अलग ही फायदे होते हैं जैसे कि –

  • इसमें आप आसानी से और फटाफट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
  • इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चुटकियों में पूरा किया जा सकता है
  • ना के बराबर ट्रांजैक्शन की फीस देनी होती है
  • इसमें कोई मिडिल मैन भी नहीं होता है और यह ट्रांजैक्शन ज्यादा सुरक्षित और गुप्त होते हैं

बड़ी बड़ी कम्पनीज क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी हुई है जैसे की –

  • फेसबुक 
  • अमेज़न 
  • वाल्ल्मार्ट

एलोन मस्क जो की आज दुनिया के सबसे अमीर वय्कतियो में से एक है | जैक डोर्सी माइक टायसन और कैनी वेस्ट जैसी पर्सनेलिटीज भी क्रिप्टो करेंसी का यूज करती है |

  • यूएसए
  • चीन
  • जापान
  • स्पेन
  • रोमानिया

जैसे देशों में तो क्रिप्टो करेंसी यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है | अब इतना जान लेने के बाद हो सकता है कि आप भी बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हो तो आपको बता दें कि क्रिप्टो करेंसी को यूज करना भी बहुत ही आसान होता है आप प्लेस्टोरे से कोई भी पॉपुलर आप डाउनलोड करलो , अच्छी सी रेटिंग देख कर और उसमे इन्वेस्ट करदो |

बिटकॉइन तो महंगा होगा ऐसे में मैं कैसे से खरीद सकता हूं?

तो दोस्तों अच्छी बात यह है कि भले ही एक बिटकॉइन का प्राइस अभी 32 लाख रुपए के लगातार तेजी से बढ़ रहा है लेकिन आप चाहे तो 100 रुपए का बिटकॉइन भी खरीद सकते है | जिसे आप कुछ ग्राम सोना खरीदते है वैसे ही आप इसमें से कुछ बिटकॉइन खरीद सकते है | और इसमें आपको कोई ट्रांजैक्शन फीस भी नहीं दे रही होगी यहां पर आपको यह भी पता होना चाहिए कि बिटकॉइन का प्राइस तेजी से बदलता रहता है और इसकी डिमांड के अकॉर्डिंग इसके प्राइस में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं |

प्रॉफिट और रिस्क

इसमें आपको प्रॉफिट तो बहुत मिल सकता है लेकिन इसमें भी हाई होता है | इसलिए कोई भी क्रिप्टो करेंसी खरीदने से पहले उस पर थोड़ी रिसर्च जरूर करें ताकि आपको पता चल सके कि उस क्रिप्टो करेंसी की परफॉर्मेंस पिछले हफ्ते या पिछले महीने कैसी रही | इससे आपको उस करेंसी से होने वाले प्रॉफिट और उसमें होने वाले उतार-चढ़ाव का अंदाजा हो जाएगा | ताकि आपकी इन्वेस्टमेंट में लो रिस्क और हाई प्रॉफिट हो सके | भविष्य में क्रिप्टो करेंसी इंडिया में कितनी तेजी से पैर पसारे की और इससे हम क्या क्या खरीद पाएंगे यह तो भविष्य में ही पता चल पाएगा अगर आप समझदारी से अगर इसका यूज करना चाहे तो प्रॉफिट पा सकते हैं | यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे ताकि उनके ज्ञान में भी वृद्धि हो सके और इस वेबसाइट को बूक्मारक कर लो ताके आपको समय समय पर ज्ञान मिल सके |

धन्यवाद |

Read also:

इलेक्ट्रिक मोटर कैसे काम करता है ?

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap