बीडीओ ऑफिसर कैसे बने ? खंड विकास अधिकारी कैसे बने ?

बीडीओ क्या है ? खंड विकास अधिकारी कैसे बने

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे, बीडीओ क्या है ? बीडीओ ऑफिसर कैसे बने ? खंड विकास अधिकारी कैसे बने ? बीडीओ ऑफिसर के बारे में आपको विस्तार से सब कुछ बताएँगे, उनसे जुड़े कुछ रोचक जानकारियाँ और  साथ ही बीडीओ से जुड़े सभी प्रश्नो के उत्तर देने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा | जैसे की –

  • बीडीओ क्या होता है ?
  • बीडीओ कैसे बने ?
  • बीडीओ के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?
  • बीडीओ के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?
  • बीडीओ का परीक्षा पैटर्न क्या होता है ?
  • बीडीओ में इंटरव्यू भी होता है या नहीं होता है ?
  • बीडीओ की सैलरी कितनी होती है ?

आदि सवालों के जबाव आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले है | तो चलिए जानते है इसके बारे में सब कुछ और हां ! इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना जिससे आपको सब कुछ सही से समझ आजाए | और हमारा ये आर्टिकल लिखना सफल हो जाए |

बीडीओ का फुल फॉर्म: बीडीओ का फुल फॉर्म होता है ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर जिसे हम हिंदी में कहते हैं खंड विकास अधिकारी |

खंड विकास अधिकारी बनने के लिए हमारे पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए ?

बीडीओ-ऑफिसर-कैसे-बने
बीडीओ-ऑफिसर-कैसे-बने

 

हमें किसी भी चीज को करने से पहले उसके बारे में पता होनी चाहिए क्योंकि जब हमारे पास पूरा ज्ञान नहीं होती तो कहीं ना कहीं पर यह हमारे फेल होने का कारण बन जाता है तो इसीलिए आपको पहले बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए इसके बारे में पूरी नॉलेज होना जरूरी है जो की आपको इस आर्टिकल में हम आपको देंगे |ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर का यह मतलब होता है कि जो ब्लॉक के विकास के लिए काम करें विकासखंड के प्रभारी अधिकारी को ही ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर कहते हैं|

बीडीओ के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है ?

बीडीओ-ऑफिसर-कैसे-बने
बीडीओ-ऑफिसर-कैसे-बने

 

बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए हमारे पास क्या-क्या शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए तो सबसे पहले तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट पास होना जरूरी है
अगर आप ग्रेजुएट है तब भी आप इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं और अगर आप पोस्ट ग्रेजुएट है तभी आप इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं | ग्रेजुएट का मतलब होता है स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएट का मतलब होता है स्नातकोत्तर|

बीडीओ ऑफिसर बनने का मार्क्स क्राइटेरिया क्या है ?

  • अगर आप जनरल कैटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं तो आपके पास 60% मार्क्स होना चाहिए
  • अगर आप रिजर्व्ड केटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं फिर आपके पास 50% मार्क्स होने चाहिए

बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए आपकी उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए ?

  • अगर आप जनरल कैटेगरी से हैं तो आपकी उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष की होनी चाहिए
  • अगर आप ओबीसी से हैं फिर आपको 3 साल की छूट मिलेगी
  • अगर आप sc-st से बिलॉन्ग करते हैं फिर आपको उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी

बीडीओ ऑफिसर के परीक्षा का पैटर्न क्या है ?

बीडीओ-ऑफिसर-कैसे-बने
बीडीओ-ऑफिसर-कैसे-बने

 

इस परीक्षा को हम तीन भागो में समझ सकते है |

  • प्रिलिमनरी परीक्षा / प्रारंभिक परीक्षा
  • मेंस परीक्षा / मुख्य परीक्षा 
  • इंटरव्यू / साक्षात्कार

प्रिलिमनरी एक्जाम को प्रारंभिक परीक्षा कहते हैं मेंस एग्जाम को मुख्य परीक्षा कहते हैं और इंटरव्यू को साक्षात्कार कहते हैं|

बीडीओ ऑफिसर बनने की प्रारंभिक परीक्षा कैसे दे ?

जब भी आप बीडीओ ऑफिसर के लिए फॉर्म भरते हैं तो सबसे पहले यही एग्जाम आप से लिया जाता है इस परीक्षा में आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन पूछे जाते हैं टिक वाले और इसका जो सब्जेक्ट होता है इसमें आपके दो सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाते हैं|

  • जनरल स्टडीज
  • सी एस टी

दोनों ही आपके दोनों 200 नंबर के होते हैं और हर एक पेपर की आपको 2 घंटे का टाइम दिया जाता है | जनरल स्टडीज में आपके डेढ़ सौ क्वेश्चन पूछे जाते हैं और सीएसटी में आपके सिर्फ 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं| जो आपका दूसरा पेपर है सीएसटी का यह क्वालीफाइंग पेपर है इसीलिए अगर इसमें आप 33% मार्क्स ले आते हैं कम से कम यानी कि आपको पासिंग मार्क्स लाने हैं और यह जो एग्जाम है यह पूरे 2 घंटे का होता है और यह एग्जाम आरपीएससी द्वारा कंडक्ट कराया जाता है जिस का फुल फॉर्म है राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन|

बीडीओ-ऑफिसर-कैसे-बने
बीडीओ-ऑफिसर-कैसे-बने

 

बीडीओ ऑफिसर बनने की मेंस परीक्षा / मुख्य परीक्षा

जब आप प्रिलिमनरी एक्जाम पास कर लेते हैं उसके बाद आपको मुख्य परीक्षा देनी होती है यानी कि मेंस एग्जाम देना होता है |

मेंस एग्जाम वही लोग दे सकते हैं जो पहले एग्जाम में सेलेक्ट हो जाते हैं इसमें आपके ऑप्शनल सब्जेक्ट के क्वेश्चन पूछे जाते हैं जब आप बीडीओ ऑफिसर के लिए फॉर्म भरते हैं | वहां पर आपको दो ऐसे सब्जेक्ट मिलते हैं जो कि आप अपनी मर्जी से चुन सकते हैं जो कि आपके ऑप्शनल सब्जेक्ट चलाते हैं तो यहां पर आपको जो मेंस एग्जाम होता है इसमें आपके ऑप्शनल सब्जेक्ट के 4 पेपर होते हैं दो सब्जेक्ट से आपके चार पेपर लिए जाते हैं यानी कि एक सब्जेक्ट से आपके दो पेपर होंगे |

बीडीओ ऑफिसर के ऑप्शनल सब्जेक्ट क्या है ?

जनरल स्टडीज में आपके दो पेपर होंगे | और दोनों पेपर 200 नंबर के होंगे | जनरल हिंदी एंड एस्से में आपके दो पेपर होंगे जोकि 150 – 150 नंबर के होंगे |

बीडीओ ऑफिसर का इंटरव्यू कैसे होता है 

बीडीओ-ऑफिसर-कैसे-बने
बीडीओ-ऑफिसर-कैसे-बने

 

जब आप मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और यहां पर आपसे कुछ क्वेश्चन पूछे जाते हैं और यहां पर यह जानने की कोशिश की जाती है कि आपकी रीजनिंग एबिलिटी कितनी है | लोक सेवा आयोग के द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जब आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं और मेरिट लिस्ट के हिसाब से ही चुने गए स्टूडेंट को बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए पद दिया जाता है|

बीडीओ ऑफिसर के सैलरी कितनी होती है ?

बीडीओ-ऑफिसर-कैसे-बने
बीडीओ-ऑफिसर-कैसे-बने

 

इसके बाद हम बात कर लेते हैं एक बीडीओ ऑफिसर के सैलरी के बारे में | तो एक ब्लॉक डेवलपमेंट के ऑफिसर की जो सैलरी होती है वह अलग अलग स्टेट में अलग अलग होती है सैलरी के अलावा एक ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को बहुत सारी फैसिलिटी गवर्नमेंट प्रोवाइड कराती है इसके अलावा जो आपकी सैलरी होती है वह 9300 से लेकर के 34800 होती है यह सैलरी आपकी पर मंथ की सैलरी है आपको प्रति माह इतनी तनख्वाह मिलती है | और यह जो सैलरी है इसका क्राइटेरिया स्टेट वाइज डिफरेंट होता है और इस एग्जाम की तैयारी के लिए आप दिल्ली न्यूज़ पेपर पढ़ सकते हैं करंट अफेयर्स पढ़िए हाईलाइट न्यूज़ पर भी ध्यान दीजिए और भी प्रतियोगी परीक्षाओं से रिलेटेड सभी जानकारी प्राप्त कीजिए तो इस तरह से आप भी वीडियो ऑफिसर के लिए प्रिपेयर हो सकते हैं|

आशा है की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा | यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में पूछे , हम उसका उत्तर तुरंत देने का प्रयास करेंगे

धन्यवाद |

Read also: इग्नू क्या है ? इग्नू से ग्रेजुएशन कैसे करें?

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap