टैटू आर्टिस्ट कैसे बने? टैटू आर्टिस्ट में करियर कैसे बनाएँ?

टैटू आर्टिस्ट कैसे बने ? टैटू आर्टिस्ट में करियर कैसे बनाएँ ?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है की टैटू आर्टिस्ट कैसे बने ? टैटू आर्टिस्ट में करियर कैसे बनाएँ ? साथ ही हम आपको कुछ महत्वपूर्ण व रोचक जानकारियों से आपको अवगत कराएँगे | जिससे आपका भविष्य उज्वल होगा |

टैटू-आर्टिस्ट-कैसे-बने
टैटू-आर्टिस्ट-कैसे-बने

 

टैटू आर्टिस्ट डिजाइनिंग क्या होता है ?

टैटू बॉडी मॉडिफिकेशन का एक ऐसा फॉर्म है जिसमें हम अपने शरीर या शरीर के किसी भी हिस्से पर टेंपरेरी या फिर परमानेंट डिजाइन बनवाते हैं डिजाइन के अलावा हम चित्र या फिर नाम भी बनवा सकते है| चलिए अब बात कर लेते है कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो के बारे में , जो आपके मन भी आए होंगे जैसे की –

  • एक टैटू आर्टिस्ट कैसे बन सकते हैं
  • टैटू डिजाइनिंग में किस तरह से अपना करियर बना सकते हैं

टैटू सर्टिस्ट कितने प्रकार के होते हैं?

टैटू-आर्टिस्ट-कैसे-बने
टैटू-आर्टिस्ट-कैसे-बने

 

टैटू कई प्रकार के होते है | जिनमे से प्रमुख 3 तरह के टैटू दुनिया भर में प्रसिद्द है | आये जानते है उनके बारे में |

1. ग्लो इन द डार्क टैटू स्टाइल

यह एक टैटू का हटके स्टाइल है जिसे यु वी इंक भी कहा जाता है यु वी टैटूज बहुत ज्यादा पॉपुलर होते जा रहे हैं | यु वी का मतलब होता है अल्ट्रावायलेट | इनको यु वी इंक भी कहा जाता है क्योंकि यह अल्ट्रावायलेट रिएक्टिव इंक का इस्तेमाल करके बनाए जाते हैं यु वी टैटू की सबसे खास बात यह है कि यु वी दिन के उजाले में अदृश्य रहते हैं| आपको दिन के उजाले में यह पूरी तरह से दिखाई नहीं देंगे | इन्हें देखने के लिए अल्ट्रावायलेट रोशनी की जरूरत होती है| इसीलिए इन्हे ब्लैक लाइट टैटूज भी कहते हैं ब्लैक लाइट टैटू की कीमत भी ज्यादा होती है| इसे बनाने में भी काफी समय लगता है | लगभग एक दिन लग जाता है |

2. क्वोट / वर्ड टैटू स्टाइल

यह टैटू का एक अनोखा स्टाइल है | इसमें हम अपने हाथ या फिर शरीर के किसी भी हिस्से पर टैटू बनवाते हैं उसमें हम चित्र ना बनवाकर इसमें हम कुछ शब्द लिख पाते हैं कोई नाम या फिर कोई एक अक्षर और इसके अलावा क्वोट भी लिखवा सकते हैं | या फिर किसी का नाम भी लिखवा सकते हो |

3. ट्रेडिशनल टैटू स्टाइल

ट्रेडिशनल टैटू स्टाइल को ओल्ड स्कूल टैटू स्टाइल भी कहा जाता है यह ट्रेडिशनल टैटू है यह अपने डिज़ाइन आदि के लिए काफी फेमस है |

  • वर्ल्ड आउटलाइन
  • ब्राइट कलर
  • आईकॉनिक डिज़ाइन – इस टैटू में आमतौर पर लाल , हरा , काला और पीला रंग शामिल होते हैं इसके साथ-साथ पर्पल रंग भी होता है |
  • ब्लैक वर्क टैटू स्टाइल – इसमें जो टैटू होते हैं वह सिर्फ और सिर्फ काले रंग में होते हैं इसमें कलर ज्यादा नहीं होते हैं
  • वाटर कलर टैटू स्टाइल
  • इलस्ट्रेटिव टैटू स्टाइल
  • लाइन टैटू स्टाइल
  • ट्राईबल टैटू स्टाइल
  • जैपनीज टैटू स्टाइल
  • ऑप्टिकल इल्यूजन टैटू स्टाइल
  • न्यू स्कूल टैटू स्टाइल
  • न्यू ट्रेडीशनल टैटू स्टाइल
  • डॉट वर्क टैटू स्टाइल – इसमें सिर्फ और सिर्फ डॉट से टैटू बनाया जाता है
  • चिकानो टैटू स्टाइल
  • रेअलिस्म या रीयलिस्टिक टैटू स्टाइल

टैटू आर्टिस्ट के रूप में करियर बनाने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

टैटू-आर्टिस्ट-कैसे-बने
टैटू-आर्टिस्ट-कैसे-बने

 

एक टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए किसी खास डिप्लोमा या फिर कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं होती है लेकिन फिर भी एजुकेशन के छेत्र में आपके पास कुछ जरूरी चीजें होनी जरूरी है जैसे की – लाइसेंस या फिर सर्टिफिकेशन| अगर आपकी कला अच्छी है तो आप इस फील्ड में आजाओ और इसमें पैसा भी बहुत है | आप शादी बिहा में जाकर मेहँदी रचा सकते हो , दो हाथ रचाने के कई हज़ार रुपए लगते है | तो लग लीजिये हिसाब एक दिन में आप इतना कमा लोगे तो महीन में आप कितना कमा सकते हो |

लाइसेंस या फिर सर्टिफिकेशन का होना जरूरी क्यों है?

टैटू-आर्टिस्ट-कैसे-बने
टैटू-आर्टिस्ट-कैसे-बने

 

लाइसेंस या फिर सर्टिफिकेशन को पाने के लिए हमें टैटू ट्रेनिंग का कोर्स करना पड़ता है जिसमें हमें कोर्स के बारे में तो बताया ही जाता है की कैसे बनता है अच्छा व मन मुताबिक टैटू , फोकस करना आदि सिखाया जाता है , आदि, जब टैटू बना देते है शरीर के किसी भी हिस्से पर तो हमको त्वचा का भी ध्यान रखना पड़ता है की कही कोई साइड इफ़ेक्ट तो नहीं हो रहा | यदि हो रहा है तो उसकी जान का खतरा भी होता है क्युकी टैटू की इंक खून के अंदर प्रवेश कर सकता है | यदि इस बात का ध्यान न रखा गया तो अनहोनी घट सकती है |

टैटू बनाने के दौरार अगर कोई गलती हो जाए तो |

  • सबसे पहले तो आप उसको ठीक करना जो भी आपने बिगाड़ा है | 
  • अपने गुरु के संपर्क में रहना , वो आपको कोई न कोई रास्ता जरूर बता देंगे | 
  • अगर ऊपर की दो लाइन फॉलो नहीं की आपने, तो फिर | 
  • सबसे पहले तो आपकी धुलाई हो सकती है अगर विनम्रता से बात नहीं की तो 
  • फिर आपसे हर्ज़ाना भी लिया जाएगा | पैसे तो आपको लौटाने ही होंगे 
  • और यदि मामला पैसो से नहीं सुलट तो
  • तो फिर पुलिस आपके घर 
  • और आप घर से बहार 
  • तो इसलिए सर्टिफिकेट जरूर ले लेना | नहीं तो आपको अफ़सोस होगा की काश ये सब पहले पता होता | 

टैटू बनाने के दौरान कौन-कौन सी स्किन से जुडी बीमारिया हो सकती है?

टैटू-आर्टिस्ट-कैसे-बने
टैटू-आर्टिस्ट-कैसे-बने

 

इन सभी के बारे में एक टैटू आर्टिस्ट को पूरा ज्ञान लाइसेंस या सर्टिफिकेशन के टाइम ही मिलती है| तो इसीलिए आपको इस चीज़ो का ज्ञान होना जरूरी है | और जब आप टैटू बना दे अपने ग्राहक के लिए तो उन्हें सावधान जरूर करे , उन्हें बताये की आपको किन चीज़ो से परहेज़ करना है , किन चीज़ो से बचना है जिससे आपकी स्किन नहीं ठीक रहेगी और आपका स्वास्थ भी अच्छा रहेगा | लाइसेंस और सर्टिफिकेशन से यह पता चलता है की आपके पास कितने सालो का अनुभव है और आपका काम कितना अच्छा है| और आपके पास एक प्रमाण है की आपके पास ज्ञान है टैटू बनाने का |

टैटू-आर्टिस्ट-कैसे-बने
टैटू-आर्टिस्ट-कैसे-बने

 

FAQ

Q : टैटू आर्टिस्ट कैसे बनते है ?

Ans : यूट्यूब से सीखलो और अपना टैटू आर्टिस्ट का बिज़नेस शुरू कर दो | यदि पहले से आता है तो अभी से शुरू करदो | या फिर किसी एक ऐसे सक्श को पकड़ो जो पहले ये काम कर चुका है , और उसे अपना आईडिया बताओ , उसे अपने बिज़नेस में शामिल करलो।

Q : टैटू का बिज़नेस कैसे शुरू करें ?

Ans : अपने घर से शुरुवात करो | फिर दूकान खोलो हो सके तो पहले मेहँदी के डिज़ाइन बनाने शुरू कर दो | शहर हो या गाओ सब जगह शादी के फंक्शन होते है वहा से शुरू कार्डो , हो सके तो.

Q : टैटू बनाने के व्यवसाय में किन – किन उपकरणों की आवश्यकता होती है ?

Ans : टैटू गन, टैटू मशीन , टैटू नीडल, अच्छी टैटू इंक, टैटू कपडा , टैटू के लिए स्पेशल शीशा , टैटू के लिए लाइट , टैटू के लिए आपके फ़ोन के अंदर बहुत सारे फोटो , जिसे आप ग्राहक को दिखा सखे और हो सके तो टैटू की किताब अपने पास रखे ,  पेपर टॉवेल्स, स्वास्थ संबंधित उपकरण, डिस्पोजल आदि.

Q : टैटू बनाने के बिज़नेस में कितना खर्चा आता है ?

Ans : लगभग 10 से 15 हजार रूपये तक का खर्चा टैटू बनाने में आ सकता है |

Q : टैटू बनाने के बिज़नेस से कितनी कमाई होती है ?

Ans : लगभग 25 से 45 हजार रूपये, प्रति माह.

Read also:

लोको पायलट क्या होता है ? लोको पायलट कैसे बनते हैं ?

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap