गेट एग्जाम क्या है ? गेट एग्जाम पास करने के फायदे ?

गेट एग्जाम क्या है ? गेट एग्जाम पास करने के फायदे ?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की गेट एग्जाम क्या है ? गेट एग्जाम पास करने के फायदे क्या क्या है ? गेट तैयारी कैसे करें? गेट की परीक्षा कैसे होती है? और गेट परीक्षा से जुडी बहुत सी महत्वपूर्ण बाते हम आपके साथ साझा करेंगे और आपके सभी प्रश्नो का उत्तर देने का प्रयास इस आर्टिकल द्वारा करेंगे |

गेट एग्जाम क्या है?

गेट एक ( CBT )कंप्यूटर बेस्ड एंट्रेंस एग्जाम है जो कि इंडिया में नेशनल लेवल पर आयोजित कराया जाता है गेट का पूरा नाम है ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम गेट आईआईएससी और आईआईटी द्वारा आयोजित की जाती है आईआईएससी का पूरा नाम है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और आईआईटी इसका मतलब है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी| गेट की परीक्षा  आईआईएससी और आईआईटी द्वारा आयोजित की जाती है |

भारत के बेस्ट सात आईआईटी कॉलेज के नाम क्या है ?

भारत में सात आईआईटी द्वारा गेट की परीक्षा कराई जाती है | उन सभी के नाम निम्नलिखित है –

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी बॉम्बे
  • आईआईटी गुवाहाटी
  • आईआईटी रुड़की
  • आईआईटी कानपुर
  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी खड़कपुर

गेट एग्जाम में कितने डिसिप्लिन होते हैं किस-किस स्ट्रीम से आप गेट का एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं?

गेट-एग्जाम-क्या-है
गेट-एग्जाम-क्या-है

 

गेट का जो एग्जाम 25 अलग-अलग डिसिप्लिन में कंडक्ट कराया जाएगा | इससे पहले इस में टोटल 25 डिसिप्लिन नहीं हुआ करते थे |  डिसीप्लाइंस के नाम निम्नलिखित है | आप इनमे से किसी एक को चुन सकते हो |

डिसिप्लिन कोड
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग AE
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग AG
आर्किटेक्चर एंड प्लैनिंग AR
बायोमेडिकल BM
बायोटेक्नोलॉजी BT
सिविल इंजीनियरिंग CE
केमिकल इंजीनियरिंग CH
कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी CS
केमिस्ट्री CY
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग EC
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग EE
इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन EY
जियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स GG
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग IN
मैथमेटिक्स MA
मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग MT
पैट्रोलियम इंजीनियरिंग PE
फिजिक्स PH
प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग PI
टैक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर साइंस TF
इंजीनियरिंग साइंसेज XE
लाइफ साइंसेज XL
स्टैटिसटिक्स ST
मैकेनिकल इंजीनियरिंग ME

ये सारे आपके पेपर है कोड के साथ ( स्क्रीन शॉट लेलो )

गेट एंट्रेंस एग्जाम कौन से स्टूडेंट्स देते हैं?

गेट-एग्जाम-क्या-है
गेट-एग्जाम-क्या-है

 

यह परीक्षा सभी विद्यार्थी नहीं देते हैं जो भी स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री कंप्लीट करने के बाद मास्टर डिग्री भी इंजीनियरिंग से करना चाहते हैं यानी कि अपना करियर इंजीनियरिंग के फील्ड में बनाना चाहते हैं तो वह सभी स्टूडेंट्स गेट एग्जाम के लिए अप्लाई करते हैं| गेट एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन होता है और यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है जो कि हर साल फरवरी के महीने में होता है|

गेट एग्जाम पास करने के बाद क्या होता है?

जब आप गेट एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं फिर आपको एक स्कोर कार्ड मिलता है उसको और कार्ड के जरिए आप आईआईटी और आईआईएससी में अलग-अलग पीजी प्रोग्राम्स में एडमिशन ले सकते हैं|जैसे कि –

  • मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी
  • मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग
  • डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी

अलग-अलग पीजी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं | स्कोर कार्ड के जरिए  |

गेट एग्जाम स्कोर कार्ड की वैलिडिटी

रिजल्ट डेट से लेकर के लिए स्कोरकार्ड पूरे 3 साल तक के लिए वैलिड होता है पहले यह स्कोर कार्ड पर 2 साल के लिए वैलिड होता था और अब समय अवधि बढ़ा कर 3 साल कर दिया गया है| गेट एग्जाम क्लियर करने के बाद आईआईटी एनआईटी में एडमिशन लेने के लिए आपके ग्रेजुएशन में जितने भी परसेंटेज आए थे वह आपको दिखाना पड़ेगा

गेट एग्जाम की मास्टर डिग्री

गेट-एग्जाम-क्या-है
गेट-एग्जाम-क्या-है

 

यह सभी मास्टर डिग्री आप गेट क्वालीफाई करने के बाद कर सकते हैं –

  • M.E
  • M.Arch
  • M.Tech
  • M.Plan
  • M.Des
  • Ph.D आदि।

मास्टर डिग्री में गेट एग्जाम से एडमिशन लेने का क्या फायदा है?

मास्टर डिग्री में गेट एग्जाम के थ्रू एडमिशन लेने के बहुत से फायदे है जो की निम्नलिखित है –

गेट एग्जाम से स्कॉलरशिप

आपको ₹12,400 की पर मंथ की स्कॉलरशिप मिलती है इसके अलावा गेट एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आप फॉरेन यूनिवर्सिटीज में भी अच्छे स्कॉलरशिप पर एडमिशन ले सकते हैं|

गेट-एग्जाम-क्या-है
गेट-एग्जाम-क्या-है

 

गेट एग्जाम की फॉरेन यूनिवर्सिटीज

  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
  • Aachen यूनिवर्सिटी जर्मनी
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ म्युनिक जर्मनी
  • नानयांग टेक्निकल यूनिवर्सिटी सिंगापुर

जब आप गेट एंट्रेंस एग्जाम अच्छे स्कोर के साथ क्लियर कर लेते हैं तब आपको यहाँ एडमिशन मिल सकता है

गेट परीक्षा के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए ?

आइये कुछ मुख्य बिंदु द्वारा समझते है की गेट की परीक्षा के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए |

  • आपके पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी या फिर आर्किटेक्चर स्ट्रीम से
  • गेट एग्जाम के लिए कोई ऐज लिमिट नहीं है ,
  • आप जितनी बार चाहो उतनी बार इस एग्जाम को दे सकते हो 
  • अगर आप BE, बटेक, बी फार्मा के फाइनल ईयर के स्टूडेंट है तब भी आप एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • अगर आपने किसी भी स्ट्रीम से मास्टर डिग्री की हुई है जैसे कि –
  1. साइंस
  2. मैथ्स
  3. स्टैटिसटिक्स
  4. कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि

तब आप इस एग्जाम को दे सकते हो |

गेट-एग्जाम-क्या-है
गेट-एग्जाम-क्या-है

 

गेट एग्जाम का परीक्षा का पैटर्न

गेट का एग्जाम ऑनलाइन होता है|

  • इसमें आपको 3 घंटे मिलेंगे 
  • कुल मिलकर 65 सवाल आएँगे | 100 नंबर के | 
  • दो टाइप के क्वेश्चन आते हैं दोनों टाइप के आंसर आपको देने पड़ते हैं – टिक ( MCQ ) वाले और ( न्यूमेरिकल ) लिखने वाले  सवाल आएँगे | 
  • इसमें आपको कुछ सवाल 1 नंबर का मिलेगा और कुछ सवाल 2 नंबर के मिलेंगे | 
  • नेगेटिव मार्किंग आपकी – 1/3 और  2/3 होगी

गेट एग्जाम को पास करने के बाद

एग्जाम के लगभग 40 दिनों बाद ही आप का रिजल्ट आ जाता है जो भी पास होते हैं उन्हें स्कोर कार्ड मिलता है और स्कोर कार्ड के जरिए आप आईआईटी जरा नाईटीज में एडमिशन ले सकते हैं | अगर आपको हमारा  आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे , ताकि उनकी भी कुछ हेल्प हो जाए |

FAQ

Q : गेट एग्जाम के लिए योग्यता

Ans : बैचलर डिग्री

Q : गेट एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं?

Ans : आप गेट  एग्जाम कितनी बार भी दे सकते हो |

Q : गेट का एग्जाम कब है?

Ans : गेट का एग्जाम फेब्रुअरी में होता है |

Q : गेट एग्जाम पास करने के फायदे?

Ans : गेट एग्जाम पास करने के बहुत सारे फायदे है| आप विदेश में जाके काम या पढ़ सकते हो | आदि , ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़ो आपके सभी प्रश्नो के उत्तर मिल जाएंगे |

Q : गेट का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans : गेट का पूरा नाम है ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम है |

Read also: टैटू आर्टिस्ट कैसे बने? टैटू आर्टिस्ट में करियर कैसे बनाएँ?

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap